पतंजलि वाले खुद युवा अवस्था में एलोपेथिक दवाओ पर इमरजेंसी इलाज करवा रहे है, बाकियों को आयुर्वेदिक्, प्राकृतिक, और योगा का इलाज अमृत तुल्य बता रहे - News Vision India

खबरे

पतंजलि वाले खुद युवा अवस्था में एलोपेथिक दवाओ पर इमरजेंसी इलाज करवा रहे है, बाकियों को आयुर्वेदिक्, प्राकृतिक, और योगा का इलाज अमृत तुल्य बता रहे

balkrishna patanjali c e o  admited in hospital allopathis  baba ramdev

               रामदेव बाबा की कम्पनी पतंजलि का ceo हार्ट अटैक के कारन अस्पताल में भरती 

इंटरनेट पर हजारों वीडियो अपलोड है बाबा रामदेव के योगा के, और पतंजलि के प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देते हुए आयुर्वेदिक दवाएं बाबा खुद बेचते हैं, इनकी कंपनी के सीनियर अधिकारी बालकृष्ण जिनकी उम्र अभी 40 पार  भी नहीं हुई थी,  अचानक से उन्हें हार्ट अटैक आ गया जो विवाहित भी नहीं है,  और एलोपैथिक दवाओं पर इलाजरत है, जीवन और मौत से संघर्ष चल रहा है परंतु कोई भी आयुर्वेदिक दवाई कोई भी नेचुरल थेरेपी और कोई भी योगा  काम नहीं आ रहा है,  बाबा रामदेव के हजारों वीडियो इंटरनेट पर अपलोड हैं,  जिनसे वह अलग-अलग सभाओं के माध्यम से देश की जनता को योगा के फायदे बताते आ रहे हैं, परंतु उनके खुद के घर में,  खुद की  एक कंपनी का अधिकारी को  बीमारी होती है और अस्पताल में एडमिट हो जाते हैं अलोपेथिक दवाओ पर निर्भर है बाबा के बालकृष्ण,

देश की जनता को भी इस मामले में जानकारी कंपनी की तरफ से मुहैया करानी चाहिए कि इतना ज्यादा मात्रा में घी पनीर दही लस्सी के प्रोडक्ट बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि में बनाए जाते हैं, शहद बनाई जाती है,  आखिर इनका सोर्स क्या है, कहां से इनके पास इतना माल आता है,  जबलपुर में सैकड़ों छापे पड़े हैं जहां पर नकली घी पनीर मिठाइयां बनाई जाती हैं,  परंतु मजाल है बाबा रामदेव की फैक्ट्री के बारे में कोई जानकारी दे सके,  जहां पर क्या काम होता है कैसे काम होता है कहां से इतनी भैस - गैया आती है मधुमक्खी के छत्त्ते शहद का निर्माण होता है,  इनके सही होने की जानकारी संदिघ्द है,  ऐसी स्थिति में सब संदेहास्पद हो जाता है इन सभी इन सभी विषयों को दृष्टिगत रखते हुए जनता को सतर्क रहना चाहिए