ABVP का उपेन्द्र धाकड़ जेल रवाना, राकेश सिंह ने किया पार्टी से निलंबित, बलात्कार के आरोप पर न्यायालय ने जेल भेजा, 10000 का इनाम घोषित था फरार आरोपी उपेंद्र धाकड़ पर - News Vision India

खबरे

ABVP का उपेन्द्र धाकड़ जेल रवाना, राकेश सिंह ने किया पार्टी से निलंबित, बलात्कार के आरोप पर न्यायालय ने जेल भेजा, 10000 का इनाम घोषित था फरार आरोपी उपेंद्र धाकड़ पर

uepndra dhakad rape accused jailed today jabalpur district court

खबर दोपहर 1:00 बजे दिनांक 13 अगस्त 2019
भाजपा नेता धाकड़ के खिलाफ दुराचार का मामला था दर्ज

फिलहाल न्यायालय ने जांच पूरी होने तक, न्यायायिक अभिरक्षा में आरोपी उपेन्द्र धाकड़ को जेल रवाना किया, 
upendra dhakar jailed today arrested by jabalpur police

SUSPENSE : इतने दिनों तक पुलिस की पकड़ से कैसे दूर रहा, किसकी शरण मे रहा, कोई प्रेस क्न्फेर्रेंस नही की पुलिस ने, हथकड़ी में लेके आयी थी पुलिस उपेन्द्र को,  कोई जानकारी इस मामले ने पुलिस अधीक्षक के द्वारा अभी तक प्रेस वार्ता में रिलीज नही की है, पुलिस अधीक्षक के द्वारा इनाम घोषित किया गया था,


F.I.R. DETAILS  :- रांझी निवासी योग टीचर का दैहिक शोषण किए जाने के मामले ने महिला थाने में भाजपा नेता उपेंद्र धाकड़ के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज कराया था, महिला थाने पहुँची युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उपेंद्र धाकड़ से उसकी पहचान वर्ष 2013 में रादुविवि में अध्ययन के दौरान हुई थी। उसके बाद से शादी का प्रलोभन देकर वह  लगातार मेरा दैहिक शोषण कर रहा था,  लेकिन अब शादी करने से इनकार कर रहा है,  और किसी दूसरी लड़की से विवाह रचा रहा है,  मेरे द्वारा शादी के लिए दबाव बनाने पर वह राजनैतिक दबाव बनाकर मुझे धमका रहा है,   युवती ने एसपी अमित सिंह को भी लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की माँग की थी,  युवती की शिकायत पर महिला थाने में उसके बयान दर्ज कर, आरोपी भाजपा नेता उपेंद्र धाकड़ के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज किया गया है,
upendra dhakad jailed today abvp neta


भाजपा के वित्त मंत्री भार्गव के बाद संगठन मंत्री जोशी के बाद उपेन्द्र का नाम टॉप 10 की लिस्ट में, भाजपा ने सभी को लीडरशिप का मौका दिया है, चरित्र सत्यापन में फेल भाजपा ने कभी किसी नेता को किसी भी क्षेत्र से जन प्रतिनिधि  घोषित करने से पहले ऐसा कोई सत्यापन नही कराया, आज भाजपा की छवि में चार चाँद लगाते नेता जेल जा रहे, और पार्टी से निष्कासन की औपचारिकताये पूरी की जा रही, फिलहाल पार्टी ने कोई घोषणा उपेन्द्र के लिए नही की है 

खबर शाम 8:00 बजे की दिनांक 13 अगस्त 2019


प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने उपेंद्र धाकड़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया और प्रदेश मंत्री कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार दिनांक 13 अगस्त 2019 को धाकड़ की प्राथमिक सदस्यता निलंबित कर दी गई है राकेश सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान भाजपा की स्वच्छ छवि बनाए रखने के पूरे प्रयास किए और पार्टी की छवि धूमिल करने वाले कदाचरण के आरोपी उपेंद्र धाकड़ को निलंबित कर दिया 
Upendra dhakad suspended from bjp

1 महीने से अधिक समय बीत गया है जब से उपेंद्र धाकड़ बलात्कार के आरोप में फरार है और उस पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने ₹10000 का इनाम भी घोषित करके रखा था यह सारी जानकारी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को भलीभांति रही है परंतु इसके बाद भी राकेश सिंह के द्वारा  धाकड़ को पार्टी से निष्कासित नहीं किया गया था आज वर्तमान में सारी चालें बदल चुकी थी एनएसयूआई विरोध प्रदर्शन कर चुकी थी मामला मीडिया में आने के बाद बहुचर्चित हो चुका था और दर्ज हो चुकी f.i.r. और घोषित हो चुके इनाम के कारण फरार चल रहे उपेंद्र धाकड़ के पास कोई रास्ता नहीं बचा था पीड़ित युवती को सभी प्रकार से धमकाने के प्रयास किए जा चुके थे जिसकी शिकायत उसने पुलिस अधीक्षक जबलपुर से भी की जा चुकी थी बावजूद पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी में कोई खास रुचि नहीं ली गई लिहाजा न्यायालयीन कार्रवाईओं में हो रही देरी पुलिस की छवि को भी खराब करती है आज बचते बचाते उपेंद्र धाकड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल रवाना किया गया

Compiled By Jitaindra Makhieja