भोपाल लोक अदालत में 1341 मामले निपटे लगभग 24 करोड रुपए मुआवजे की राशि का वितरण हुआ, NLUI STUDENTS & BHEL ADVOCATEs का संयुक्त प्रयास - News Vision India

खबरे

भोपाल लोक अदालत में 1341 मामले निपटे लगभग 24 करोड रुपए मुआवजे की राशि का वितरण हुआ, NLUI STUDENTS & BHEL ADVOCATEs का संयुक्त प्रयास

भोपाल लोक अदालत में 1341 मामले निपटे लगभग 24 करोड रुपए मुआवजे की राशि का वितरण हुआ, NLUI STUDENTS & BHEL ADVOCATEs का संयुक्त प्रयास,

आज दिनांक 14 सितंबर 2019 को आयोजित की गई नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ माननीय श्री मुंशी सिंह चंद्रावत विशेष न्यायाधीश जिला न्यायालय भोपाल के द्वारा किया गया

Bhopal Lok Adalat Nlui Bhel Advocates Judges  Vidhik Sewa  Secretary Ashutosh Mishra


माननीय के निर्देशन में 51 खंड पीठों का गठन किया गया, जिनमें चिन्हित किए गए मामलों में से 1341 मामले आज 1 दिन में निराकृत किए गए, जिसमें लाभार्थियों को लगभग 23,cr 78 lakhs  अवार्ड  डिक्री पारित कर मामलों का स्थाई निराकरण कर दिया गया,  अब यह फाइलें बंद हो गई और लंबे समय से चल रहे विवाद न्यायाधीशों के अथक प्रयासों से अल्प समय में निराकृत हुए,

बैंक लोन रिकवरी कैसे से संबंधित 290 प्रकरणों का निस्तारण हुआ जिसमें 245 लोगों को फायदा पहुंचा  12308350/- राशि अवार्ड पारित की गई

 मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के 156 प्रकरण निराकृत किए गए जिसमें 256 लोगों को फायदा पहुंचा जिसमें 3131350/- अवार्ड राशि पारित हुई

मैट्रिमोनियल डिस्प्यूट्स में 24 प्रकरण निपटाए गए जिसमें 48 लोगों को फायदा पहुंचा और उनके प्रकरण में स्थिति प्रकरण अनुसार आवाज राशि निर्धारित की गई और इसी प्रकार 55 केस प्री लिटिगेशन के थे जो पूर्ण रूप से निपटाए गए जिसमें मात्र 1.23 लाख के आसपास की अवार्ड राशि पारित कर प्रकरण समाप्त किया जाए

लंबित मामलों में एमएससी टीकेएसएस 172 रहे चेक बाउंस से संबंधित 253 केस रहे क्रिमिनल कंपाउंड केसेस के 190 केस रहे मैट्रिमोनियल डिस्प्यूट्स (मेंटेनेंस ) के 80 केस रहे लेबर डिस्प्यूट के 4 केस रहे एवं अन्य लंबित मामले आज स्थाई रूप से निराकृत किये गए, जो कुल 1341 तक पहुंचे,  

विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ADJ श्री आशुतोष मिश्र जी के अनुसार, आज भोपाल में आयोजित की गई लोक अदालत के सफल होने में BHEL अधिवक्ता कल्याण परिषद  के द्वारा अभिभावकों को इस नेशनल लोक अदालत के अवसर परफ्री विधिक सहायता दी गई 

Bhopal Lok Adalat Nlui Bhel Advocates Judges  Vidhik Sewa  Secretary Ashutosh Mishra

भोपाल कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री आरएन चांद साहब के निर्देशन में कुटुंब न्यायालय फ्री सेवा का आयोजन किया गया,  जिसमें पति पत्नी के बीच में चल रहे विवादों के निराकरण के लिए फ्री कैंप लगाया गया,  जिसमें कई मामले  माननीय के निर्देशन में और उनके अथक प्रयासों से निपटाए गए, फ्री कैंप में उपस्तिथ विधिक सेवा  स्टाफ एवं अधिवक्तागण 

Bhopal Lok Adalat Nlui Bhel Advocates Judges  Vidhik Sewa  Secretary Ashutosh Mishra



NATIONAL LAW UNIVERSITY STUDENTS  का सक्रिय सहयोग रहा,  जिसमें सभी बच्चों ने लोक अदालत के सुनहरे अवसर पर लीगल प्रोसेस को समझा काम में हाथ बताया & अपने अनुभव मजबूत किए,

Bhopal Lok Adalat Nlui Bhel Advocates Judges  Vidhik Sewa  Secretary Ashutosh Mishra