स्व. डॉ. तकी रजा की स्मृति में छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में मुख्यमंत्री ने ऑडिटोरियम का किया लोकार्पण - News Vision India

खबरे

स्व. डॉ. तकी रजा की स्मृति में छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में मुख्यमंत्री ने ऑडिटोरियम का किया लोकार्पण




स्व. डॉ. तकी रजा की स्मृति में छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में मुख्यमंत्री ने ऑडिटोरियम का किया लोकार्पण

जबलपुर  संस्कारधानी के प्रसिद्ध चिकित्सक एवं जबलपुर शासकीय मेडिकल कॉलेज के पूर्व डीन डॉ. एच.के. तकी रजा के नाम से जल्द ही छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में ऑडिटोरियम का नाम रखा गया है। यह शहर के लिए गौरव की बात है जब यहां के एक चिकित्सक के नाम पर   प्रदेश के अन्य जिले में ऑडिटोरियम का नामकरण किया गया है।

विगत दिनों छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री कमल नाथ द्वारा छिन्दवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज सिम्स का निरीक्षण किया गया एवं सिम्स में पूर्व डीन स्व. डॉ. एच.के. तकी रजा की स्मृति में बनाये गये ऑडिटोरियम का लोकार्पण किया। लोकार्पण समारोह के दौरान जबलपुर से डॉ. तकी रजा की पत्नि डॉ. कहकशां रजा, पुत्र डॉ. शामिक रजा एवं पुत्री डॉ. पलक सहित अन्य परिजन मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि लगभग पांच वर्ष पहले मैंने छिन्दवाड़ा में मेडिकल कॉलेज का सपना देखा था। यह सपना अब साकार होने जा रहा है। इस इंस्टीट्यूट को सच्चे अर्थों में स्थापित करने और आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी अब फैकल्टी और स्टॉफ  की है। मुख्यमंत्री ने स्व. डॉ. रजा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इंस्टीट्यूट को प्रारंभ करने में उनका समर्पण भाव और उनकी सोच बहुत अहमं रही है। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने इंस्टीट्यूट को गुणवत्तापूर्ण एवं मानक स्तर तक पहुंचाने की दिशा में हर संभव प्रयास किये। हम सभी को मिलकर उनकी इस सोच और मंशा को आगे ले जाना है। छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में डॉ. रजा की स्मृति में ऑडिटोरियम बनाए जाने पर परिजनों ने मुख्यमंत्री को शुभेच्छा प्रेषित की गईं।


REPORTS DR SIRAJ KHAN