राज्यमंत्री ने किया थाना केराकत, तहसील, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा नगर पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण - News Vision India

खबरे

राज्यमंत्री ने किया थाना केराकत, तहसील, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा नगर पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण

Upendra Tiwari State Minister Jaunpur Visit Uttar Pradesh News Vision latest news in Hindi Breaking News In Hindi news live updates India Viral News Of India
Upendra Tiwari State Minister Jaunpur Visit Uttar Pradesh News Vision
Upendra Tiwari State Minister Jaunpur Visit Uttar Pradesh News Vision

जौनपुर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश प्रभारी मंत्री जनपद जौनपुर उपेन्द्र तिवारी द्वारा थाना केराकत, तहसील केराकत, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत तथा नगर पंचायत कार्यालय केराकत का औचक निरीक्षण किया गया।

थाना निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने समाधान रजिस्टर, आईजीआरएस, भोजनालय तथा थाना परिसर का निरीक्षण किया।

भोजनालय तथा शौचालय में गंदगी देखकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने तत्काल थाना परिसर की साफ-सफाई कराने के निर्देश सीओ केराकत राम भुवन यादव को दिया।

प्रभारी मंत्री ने थाने से ही फोन द्वारा शिकायतकर्ता से बात कर प्रकरणों के निस्तारण की हकीकत जानी।

शांति सिंह निवासी ग्राम सरौनी पूरवा पट्टी ने वार्ता के दौरान प्रभारी मंत्री को बताया कि उनके मकान संबंधी विवाद में पुलिस द्वारा अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई है।

जिस पर प्रभारी मंत्री ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। थाने पर निवासी महादेव कुरसना उमेश यादव तथा उनकी पत्नी सीमा यादव का जमीनी विवाद में मारपीट का मामला प्रभारी मंत्री के सामने आया।
प्रभारी मंत्री ने तत्काल पीडि़त का मेडिकल कराने तथा कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए।

थाना निरीक्षण के पश्चात प्रभारी मंत्री द्वारा तहसील केराकत का निरीक्षण किया गया।

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी में रामसागर, रामचन्दर तथा रोजन अली अनुपस्थित पाए गए जिनका स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश प्रभारी मंत्री ने दिए।

प्रभारी मंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि जो लोग खतौनी के लिए आते हैं उनका नाम, पति, पत्नी या पिता का नाम तथा मोबाइल नंबर रजिस्टर में अवश्य अंकित करें। उन्होंने परिसर तथा कार्यालय कक्षो में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत के निरीक्षण में प्रभारी मंत्री द्वारा पैथोलॉजी कक्ष, टेलीमेडिशन कक्ष, इमरजेंसी वार्ड, महिला तथा पुरुष वार्ड एवं औषधि कक्ष का निरीक्षण किया गया।
प्रभारी मंत्री ने मरीजों से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।

मरीजों द्वारा बताया गया कि सुबह नाश्ते में दूध तथा खाने में दाल रोटी दी गई। प्रभारी मंत्री खाने में दाल रोटी के साथ-साथ सब्जी चावल दिए जाने के निर्देश सीएमओ डा0 रामजी पाण्डेय को दिए। वासरमैन अनीता देवी के अनुपस्थित होने पर प्रभारी मंत्री द्वारा उनका स्पष्टीकरण मांगा गया तथा निर्देश दिया गया कि उचित स्पष्टीकरण न दिया गया तो अनीता देवी का एक दिन का वेतन रोका जाए।

इसके पश्चात प्रभारी मंत्री द्वारा कार्यालय नगर पंचायत केराकत का निरीक्षण किया गया तथा बस्ती में जाकर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों से मिलकर आवास के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

प्रभारी मंत्री द्वारा अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बने आवासों तथा शौचालयों की जानकारी ली।

अधिशासी अधिकारी को इस विषय में पूर्ण जानकारी न होने पर प्रभारी मंत्री द्वारा जमकर फटकार लगाई गई तथा अधिशासी अधिकारी को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत दी।

उपस्थित रजिस्टर पर सफाई कर्मियों की नवंबर माह की उपस्थिति दर्ज न होने पर प्रभारी मंत्री द्वारा सख्त नाराजगी व्यक्त की गई।

प्रभारी मंत्री ने शेखजादा बस्ती में जाकर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों से बात की। लाभार्थी सुरेश पुत्र लोचन से बात करने पर पता चला कि उनको 23 अक्टूबर 2017 में ही आवास का स्वीकृति प्रमाण पत्र डूडा द्वारा दिया गया था।

लेकिन अभी तक उनको आवास नहीं दिया गया। सुरेश द्वारा यह भी शिकायत की गई है कि आवास के नाम पर जेई डूडा रवि गौतम द्वारा रुपये दस हजार की मांग की जा रही है।

इस प्रकार लाभार्थी शशि मिश्रा तथा निर्मल द्वारा भी आवास के नाम पर पैसा दिए जाने की शिकायत की गई।

प्रभारी मंत्री द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कराने तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि, मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा, उप जिला अधिकारी केराकत चन्द्र प्रकाश, सीईओ केराकत रामभुवन यादव तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट - पंकज प्रजापति पत्रकार जौनपुर

Contact: Dr. Siraj Khan 9589333311

Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंपनेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4

तुरंत जानेआपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावतअसीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसीहर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखनेअजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानीछग सरकार मौनकभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311

For Donation Bank Details
Account Name: News Vision
Account No: 6291002100000184
Bank Name: Punjab national bank
IFS code: PUNB0629100

Via Google Pay
Number: +91 9589333311

#UpendraTiwariStateMinisterJaunpurVisitUttarPradesh, #NewsVisionIndia, #NewsInHindiSamachar, #newshindi, #todaynews, #newsindia, #newsvideo, #breakingnews, #latestnews,