भोपाल लोक अदालत में निपटाए गए 1957 प्रकरण, 20 करोड़ 16 लाख रुपए अवार्ड राशी पारित, लोक सेवा प्राधिकरण भोपाल, NATIONAL LOK ADALAT 08-02-2020 - News Vision India

खबरे

भोपाल लोक अदालत में निपटाए गए 1957 प्रकरण, 20 करोड़ 16 लाख रुपए अवार्ड राशी पारित, लोक सेवा प्राधिकरण भोपाल, NATIONAL LOK ADALAT 08-02-2020




भोपाल लोक अदालत में  निपटाए गए 1957 प्रकरण, 20 करोड़  16 लाख  रुपए अवार्ड राशी पारित, लोक सेवा प्राधिकरण भोपाल,  NATIONAL LOK ADALAT 08-0-2020

जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान राजेंद्र कुमार वर्मा  एवं लोक सेवा  प्राधिकरण, भोपाल के सचिव श्री  एडीजे  आशुतोष मिश्रा जी, एवं समस्त न्यायाधीश गण सहित भोपाल DIG इरशाद वली, सभी के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को माल्यार्पण कर, दीप प्रज्वलित कर, लोक अदालत  का शुभारम्भ किया गया,

आज नेशनल लोक अदालत के उपलक्ष्य में लगभग 12,600 केसों को जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान राजेंद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में एवं मार्गदर्शन में लोक अदालत के आयोजन में निपटारण कर समाप्त करने हेतु चिन्हित किया गया था, लोक सेवा प्राधिकरण, भोपाल के सचिव श्री  एडीजे  आशुतोष मिश्रा जी के द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार, , आज के लोक अदालत के आयोजन पर 1957 प्रकरणों को विभिन्न माध्यमों से  एवं न्यायाधीशों के अथक प्रयास से,  उनके प्रकरण की वास्तुस्तिथि -परस्तिथि अनुसार समझौते योग्य मामलों को दोनों पक्षों की सहमति के आधार पर निराकृत करते हुए। 20 करोड़ , 16 लाख  रुपए की अवार्ड राशी पारित की गयी,

इस पूरे आयोजन में 2288 लोग लाभान्वित हुए हैं, जिनमें दीवानी, प्रकारण दांडिक प्रकरण, पारिवारिक विवाद, चेक बाउंस, संबंधित विवाद, प्री-लिटिगेशन, लोक उपयोगी, सेवाएं संबंधी एवं नगर पालिक निगम, मोटर दुर्घटना दावा, सहित विद्युत अधिनियम के अंतर्गत लंबित प्रकरणों की, सुलह समझौता कर,  राजीनामा के आधार पर प्रकरणों को आज स्थाई रूप से निराकृत कर समाप्त कर दिया गया।

आज लोक अदालत के शुभ अवसर पर. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भोपाल. सहित जनसंपर्क संचनालय के द्वारा. विधि संबंधित किताबों का मुफ्त वितरण किया गया, आम जनता को शासकीय योजनाओं से संबंधित पुस्तकें व सामग्री का निशुल्क वितरण लोगों को जागरूक करने एवं योजनाओं की जानकारियां देने के लिहाज से  किया गया।

इसके अतिरिक्त बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय एवं एलएनसीटी महा विद्यालय, राजीव गांधी महाविद्यालय तथा जागरण लेकसिटी महाविद्यालय भोपाल के विधि छात्रों ने भी लोक अदालत की कार्यवाही में सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया जिसके चलते प्रकरणों  के निराकरण में आई तेजी ने एक नया कीर्तिमान रचा,


भोपाल लोक अदालत में निपट ए कॉल 1957 प्रकरण, 20 करोड़  16 लाख  रुपए अवार्ड राशी पारित, लोक सेवा प्राधिकरण भोपाल,  NATIONAL LOK ADALAT 08-0-2020