पाकिस्तान के प्राइम मिनिस्टर इमरान खान को कोरोनावायरस पॉजिटिव


बढ़ती उम्र के दौर से गुजर रहे पाकिस्तान के प्राइम मिनिस्टर और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी इमरान खान को corona वायरस पॉजिटिव पाया गया है हाल ही में corona वायरस के ट्रीटमेंट से संबंधित अपने देशवासियों के हित के लिए कई चीजों की भीख मांगने के लिए बाहर जाने के बाद वापस आने पर इन्हें कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है


यह सबक है एक वजीरे आजम के लिए जिसने अपने देश की जनता को corona वायरस के इलाज के संदेह के आधार पर गंदे टेंट बदबूदार एरिया में रहने के लिए मजबूर कर दिया सुबह शाम जनता कोस रही थी सोशल मीडिया पर कई वीडियो ऐसे वायरल हुए हैं जिसमें पाकिस्तान की जनता ने वजीरे आजम से दरखास की है कि जब हमारे घर में कोई पॉजिटिव है ही नहीं तो फिर हमें तंबू पर क्यों रखा गया है खाना मिल रहा है ना दवाई मिल रही है ना sanitizer  मिल रहा है गिनती के कुछ मरीज जहां पर रह रहे हैं जिनके साथ स्वस्थ मरीज भी बीमार हो जाएंगे परंतु आर्मी की बंदूक के बल पर बंधक बनाकर रखा गया है

हर पीड़ा का कोई ना कोई बुरा अंत जरूर होता है और इसकी शुरुआत इतनी जल्दी होगी किसी ने सोचा नहीं था वजीर बनने के पहले एक गाना आया था जब आएगा इमरान बनेगा नया पाकिस्तान और Imran तो पाकिस्तान के नामों निशान मिटाने की व्यवस्था कर दी

Jitaindra Makhieja
Previous Post Next Post