15 अगस्त किसी भी जिले में नहीं होंगे सार्वजनिक कार्यक्रम और ना ही स्कूलों में हो सकेंगे आयोजन । परेड और सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होंगे । राजधानी में होगा मुख्य समारोह - News Vision India

खबरे

15 अगस्त किसी भी जिले में नहीं होंगे सार्वजनिक कार्यक्रम और ना ही स्कूलों में हो सकेंगे आयोजन । परेड और सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होंगे । राजधानी में होगा मुख्य समारोह



भोपाल :- शिवराज कैबिनेट का आया बड़ा फैसला.....

15 अगस्त किसी भी जिले में नहीं होंगे सार्वजनिक कार्यक्रम और ना ही स्कूलों में हो सकेंगे आयोजन । परेड और  सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होंगे ।  राजधानी में  होगा मुख्य समारोह ।

वीडियो  कांफ्रेंसिंग  के जरिए संपूर्ण प्रदेश को संबोधित करेंगे माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान।

आयोजन को टेली कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों  मे किया जाएगा प्रसारित ।

उज्जैन  आबकारी के सब इंस्पेक्टर पंकज जैन को बर्खास्त करने का लिया गया फैसला। ज्ञात हो की नाबालिक यौन शोषण का आरोपी है एसआई पंकज जैन। उज्जैन में पदस्थ था आबकारी एसआई पंकज  जैन।

मृत्यु पश्चात कोरोना योद्धाओं के  परिजनों को मिलेगी नौकरी        प्रवासी मजदूरों के लिए होगा आयोग का गठन।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को एक  साल की अनुमति।
उद्योग संवर्धन नीति को मिलेगी मंजूरी ।

प्रधानमंत्री श्रम योजना का ब्याज अनुदान देगी सरकार।

मंत्रियों से एक-एक कर सीएम कर रहे हैं चर्चा ।   अगस्त में करूंगा सभी विभागों की समीक्षा : शिवराज