Corona blast in Kherwada Rajasthan 7 positives in a single day News Vision India Hindi Samachar Latest Corona News Figures
खेरवाडा- कस्बे में सोमवार को एक ही दिन में कोरोना के 7 पोजटिव मिलने से खेरवाडा के बाज़ार बंद हो गए ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण मीणा ने बताया कि कस्बे में दिनांक 31 जुलाई को कोरोना की सैमपलिंग हुई थी जिसकी सोमवार को दोपहर में रिपोर्ट आई जिसमें 7 व्यक्ति कोरोना पोजटिव पाए गए प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की घरों व दुकानों को सैनिटाइजर किया सभी 7 व्यक्तियों को सामुदायिक सवास्थ्य केंद्र से एम्बुलेंस से उदयपुर भेजा गया।
कस्बे में ग्राम पंचायत द्वारा पूरे कस्बे को सैनिटाइजर कराया गया व क्लोज़ कॉन्टेक्ट में आने वाले लोगों की सूची तैयार की जा रही है ताकि सभी लोगों की सैमपलिंग की जा सके।खेरवाडा एसडीएम प्रकाश चन्द रेगर ने आदेश जारी कर कस्बे के मोचीवाड़ा, तहसील रोड़, निचला खेरवाडा, कृष्ना कॉलोनी, भूतपूर्व बंगला, पुलिस थाना रोड़ आदि क्षेत्र में 300 मीटर एरिया को निषेध क्षेत्र घोषित कर मोबिलिटी पर निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है।
रिपोर्ट संजय मेघवाल
Tags
india