Theft Busted Payalwala Gold Showroom Police Accuse To Pay Car Installment News Vision Hindi Samachar India Video Breaking Viral Video Latest News
पयालवाला गोल्ड शोरूम में हुई चोरी का
पर्दाफाश
कार का कर्ज चुकाने कर डाली, साढ़े पांच करोड़ की चोरी
जबलपुर के लार्डगंज थाना अंतर्गत पयालवाला गोल्ड शोरूम में 16 अगस्त की तड़के सुबह हुई शहर की सबसे बड़ी चोरी का जबलपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपियों द्वारा तगड़ी रेकी कर पहले सेंधमारी करते हुए 10 तालों को काटा और फिर साढ़े पांच करोड़ के गहने लेकर चंपत हो गए। इस दौरान पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से इन आरोपियों शहर भर की गलियों में घूमना शुरू किया। लेकिन पुलिस टीम की मुस्तैदी के चलते ज्यादा दिन फरार न रह सके। आखिरकार पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गुलाम मुस्तफा, बैजू उर्फ बैजुद्दीन और आरिफ को चुराये हुये सोने के जेवर वजनी 10 किलो 252 ग्राम 070 मिली ग्राम कीमती 5 करोड़ 43 लाख 43 हजार 500 रूपये के एवं घटना में प्रयुक्त कटर, इनोवा एवं मोटर सायकिल सहित गिरफ्तार कर लिया है।
कर्ज चुकाने बनाई चोरी की योजना, एक माह तक कि रैकी
उपरोक्त घटित हुई सनसनीखेज घटना के सम्बंध में पकडे गये आरोपियेां से
पूछताछ करने पर पाया गया कि आरोपी गोपी उर्फ गुलाम मुस्तफा वाहन खरीद बिक्री का व्यापार करता था एवं
इलेैट्रानिक सामान बनाने का छोटा कारखाना चलाता था, कोरेाना लॉकडाउन के
बाद व्यापार में घाटा होने से कर्ज बढ गया था, घटना में प्रयुक्त
इनोवा कार भी आरोपी ने लोन पर खरीदी थी, जिसका कर्ज वह चुका
नहीं पा रहा था, और कर्जदाता लगातार उससे अपने पैसे मांग रहे थे,
जिससे आरोपी ने ज्वेलर्स की दुकान मे चोरी करने का षणयंत्र बैजू उर्फ
बैजुद्दीन के साथ मिलकर किया, योजनानुसार गुलाम मुस्तफा विगत
1 माह से पायल वाला गोल्ड शोरूम दुकान की रैकी कर रहा था,
गुलाम मुस्तफा ने अपनी इनोवा की नम्बर प्लेट पर कपडे से ढककर टेप से चिपका
दिया एवं ईनोवा में ताले काटने हेतु कटर एवं रॉड रखा तथा साथी बैजुद्दीन को बुलाकर
अपने साथ में लेकर गोलबाजार में दत्त मंदिर के पास गली में पहुंचा तथा ईनोवा कार
को खडी कर पैदल गलियों से होता हुआ पायल
वाला गोल्ड शोरूम दुकान के पीछे पहुंचकर दुकान के चैनल गेट सहित 10 ताले काटकर दुकान
में प्रवेश किया और सबसे पहले सी.सी.टी.व्ही. का डी.व्ही.आर. निकाल कर रख लिया,
फिर दुकान के गोल्ड काउंटर मे रखी खुली हुई ज्वेलरी एक-एक करके निकाली एवं
दुकान में ही रखी बोरी में भर लिया, दोनों आरोपी लगभग 2 घंटे दुकान के
अंदर रहकर वारदात को अंजाम देते रहे जब आरोपियों को दुकान के बाहर से कुछ आवाज
सुनाई दी तो वे चुराये हुये सोने के जेवर बोरी में भरकर दुकान से बाहर निकलकर पैदल
पार्क की हुई इनोवा के पास पहुंचे एवं चुराये हुये जेवरों की बोरी इनोवा में रखकर भागने लगे ।
इन शातिर अपराधियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिये शहर के मुख्य मार्गों
के अलावा अंदरूनी गलियों में गाड़ी को लगतार करीब 3 घंटे घूमाते हुये
कोसम घाट के पास सुनसान स्थान पर पहुंचे और चुराये हुये जेवरों को वहॉ छिपा दिया
तथा घटना में प्रयुक्त औजारों एवं कपड़ों तथा चुराये हुये सीसीटीव्ही के डीव्हीआर
को बहते नाले मे फेक दिया तथा ईनोवा कार
को भेड़ाघाट मे ले जाकर खडा कर दिया एवं
अपने-अपने घर वापस आ गये। थोडी देर बाद मोटर सायकिल से कोसमघाट में उसी
सुनसान स्थान पर जाकर चुराये हुये जेवरो की बोरी लेकर गोपी उर्फ गुलाम मुस्तफा के
घर आ गये, एवं वहॉ जेवरों का आपस में बारबरी से बटवारा कर
लिया। पेपर मे चोरी की बात पढ कर आरोपी आरिफ ने गुलाम उर्फ गोपी पर दबाव बनाया कि
वह पुलिस को सब बता देगा तो गुलाममुस्तफा ने उसे आरिफ को चुप करने के लिये 50 ग्राम सोने के
जेवर दे दिये और बाकी का बाद मे देने को कहा। घटना कारित करने के बाद आरोपी गुलाम
मुस्तफा ने इनोवा कार को कबाड़ में कटवाने के लिये कबाड़ी को दे दिया,
और स्वयं के परिजनों एवं पुलिस को गुमराह करते हुये नागपुर एवं अजमेर घूमने
चला गया।
इनोवा ने खोला साढ़े पांच करोड़ की चोरी का राज
इस बड़ी चोरी के खुलासे में इनोवा वाहन की बड़ी भूमिका रही और यही वह सुराग
था जो एक एक कड़ी जोड़ते हुए आरोपियों तक ले गया। बताया जा रहा है पुलिस अधीक्षक
सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन में गठित विशेष टीम सी.सी.टी.व्ही. एवं रूट मैपिंग
टीम, सायबर टीम, मुखबिर एवं पूछताछ
टीम, द्वारा अपनी-अपनी
भूमिकाओं के अनुसार कार्य कर घटना में प्रयुक्त इनोवा को चिन्हित करते हुये 3 आरोपियों को
धरदबोचा गया। घटना में प्रयुक्त इनोवा वाहन एवं मार्ग की पहचान नगर पुलिस अधीक्षक
गोहलपुर अखिलेश गौर के द्वारा तथा आरोपियों की पहचान क्राईम ब्रांच के सहायक उप
निरीक्षक रामसनेह शर्मा के द्वारा की गयी। उपलब्ध साक्ष्यों को संकलित कर सभी
कड़ियों को जोड़ते हुये आरोपियेां की गिरफ्तारी हेतु टीम बनायी गयी जिसका नेतृत्व
क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय एवं गोपाल विश्वकर्मा द्वारा किया गया एवं आरोपियों को अभिरक्षा मे
लेते हुये थाने लाया गया। पूछताछ के दौरान चुराया हुआ मशरूका बरामद करने हेतु
प्रथक-प्रथक टीमें बनायी गयी, जिसमें सहायक उप निरीक्षक
शैलेन्द्र सिंह थाना गोहलपुर, चौकी प्रभारी प्रेम सागर उप
निरीक्षक प्रभाकर सिंह परिहार, एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप
निरीक्षक अजय पाण्डे, मृदुलेश शर्मा, वीरेन्द्र सिंह,
की टीम तथा थाना कोतवाली के प्रधान आरक्षक नसीम सम्मिलित रहे।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट
Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं
सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका
सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please Subscribe Us At:
Youtube: http://youtube.com/c/NewsVisionIndia
FaceBook: https://www.facebook.com/newsvisionindia/
WhatsApp: +91 9589333311
Twitter: https://twitter.com/newsvision111
LinkedIn: https://www.linkedin.com/company/News-Vision-India
LinkedIn Page: www.linkedin.com/in/News-Vision-India
Instagram: https://www.instagram.com/newsvision111/
Pinterest: https://in.pinterest.com/newsvision/
Reddit: https://www.reddit.com/user/newsvision/
Telegram Group : https://t.me/newsvisionindia
Whatsapp News Vision : https://chat.whatsapp.com/7pEOUopjODb5FuVgpWLF2f
Whatsapp National Press Union : https://chat.whatsapp.com/LRpF4LGk7En1mn80GnKWQQ
For Donation Bank Details
Account Name: News Vision
Account No: 325701011031730
Bank Name: Union Bank Of India
IFS code: UBIN0532576
Via Google Pay
Number: +91 9589333311