इंदौर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ भारत जोड़ो यात्रा पर ले रहे महत्वपूर्ण बैठक

इंदौर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ भारत जोड़ो यात्रा पर ले रहे महत्वपूर्ण बैठक

इंदौर । पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ मंगलवार को इंदौर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सुबह कमल नाथ इंदौर के जाल सभागृह में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक कर रहे हैं। इसके साथ ही वह राष्ट्रीय एकता पर आधारित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। जाल सभागृह में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बैठक में शहर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक शामिल हैं। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ गुरु नानक जयंती पर खालसा कालेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा अभ्युदय अभय भारत द्वारा राष्ट्रीय एकता पर आधारित कार्यक्रम अभय प्रशाल में शाम 5.30 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में नाथ शामिल होंगे। इसमें विषम परिस्थितियों में अदम्य साहस का परिचय देते हुए आदर्श पेश करने वाले विक्रम अग्निहोत्री और प्राची अग्रवाल को भी सम्मानित किया जाएगा। बलिदानी गौतम जैन के परिवार का सम्मान भी होगा। इस दौरान एआइसीसी महासचिव जेपी अग्रवाल, शिक्षाविद स्वप्निल कोठारी सहित इंदौर के प्रबुद्धजन मौजूद रहेंगे।
Previous Post Next Post