देश में आई.टी. का अगला डेस्टिनेशन इंदौर होगा मुख्यमंत्री श्री चौहान

Indore Will Be Next Information Technology Hub CM Shivraj SChouhan News Vision Hindi Samachar India Video Breaking Viral Video Latest News

Indore Will Be Next Information Technology Hub CM Shivraj S Chouhan News

देश में आई.टी. का अगला डेस्टिनेशन इंदौर होगा - मुख्यमंत्री श्री चौहान
स्वच्छता और कार्य के बेहतर वातावरण को हमने ब्रांड के रूप में स्थापित किया
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा

 

कोरोना में सावधानी हटी, समझो दुर्घटना घटी (जनहित में जारी, मध्य प्रदेश सरकार)

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि देश में आई.टी. का अगला डेस्टिनेशन इंदौर होगा। स्वच्छता और कार्य के बेहतर वातावरण को हमने ब्रांड के रूप में स्थापित किया है। उद्योग और निवेश की सुगम प्रक्रियाएँ, सहयोगी और उत्साहवर्धक व्यवहार तथा बेहतर कनेक्टिविटी एवं पर्याप्त इन्फ्रा-स्ट्रक्चर सभी क्षेत्रों में निवेश के लिए प्रदेश को उपयुक्त बनाता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले उद्योगपतियों और निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा में यह बात कही। मुख्यमंत्री श्री चौहान से डालमिया भारत समूह के श्री पुनीत डालमिया, गोदरेज इण्डस्ट्री के श्री नादिर गोदरेज, अडानी एग्रो ऑयल एवं गैस के श्री प्रणव अडानी, टाटा इंटरनेशनल के श्री नोएल टाटा, आईटीसी ग्रुप के श्री संजीव पुरी, एक्ससेंचर की सुश्री रेखा मेनन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के श्री निखिल आर. मेसवानी ने ब्रिलिंयट कन्वेंशन सेंटर में भेंट की। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस और प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन श्री मनीष सिंह उपस्थित थे।

डालमिया भारत समूह प्रदेश में लगाएगा सीमेंट प्लांट

मुख्यमंत्री श्री चौहान से चर्चा में डालमिया भारत समूह के श्री पुनीत डालमिया ने प्रदेश में सीमेंट प्लांट लगाने तथा स्वस्थ कार्बन साइकल विकसित करने के लिए प्रदेश के वेस्ट लैंड पर वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने संबंधी प्रस्ताव रखा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि निवेश में इस प्रकार के नवाचारों का प्रदेश में स्वागत है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान से मिले श्री नादिर गोदरेज

मुख्यमंत्री श्री चौहान से भेंट में गोदरेज इण्डस्ट्री के श्री नादिर गोदरेज ने प्रदेश में बढ़ रहे शहरीकरण को देखते हुए रियल एस्टेट क्षेत्र में निवेश की इच्छा व्यक्त की। इसके साथ ही एग्रो केमिकल उद्योग लगाने की योजना की जानकारी दी। श्री गोदरेज ने कहा कि उनका समूह मालनपुर स्थित इकाई का विस्तार कर रहा है। समूह सीएसआर के अंतर्गत स्वास्थ्य क्षेत्र में गतिविधियों को बढ़ाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पर्यटन के क्षेत्र में संभावनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश की लगातार बढ़ रही प्रति व्यक्ति आय से प्रदेश में आर्थिक गतिविधियाँ बढ़ रही हैं।

अडानी समूह की प्रदेश में 60 हजार करोड़ के निवेश की योजना

मुख्यमंत्री श्री चौहान से वन-टू-वन चर्चा में अडानी एग्रो ऑयल एवं गैस के श्री प्रणव अडानी ने कहा कि उनके समूह की प्रदेश में खनिज, ऊर्जा, कृषि, नवकरणीय ऊर्जा और कोयले के क्षेत्र में 60 हजार करोड़ के निवेश की योजना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता देने के संबंध में चर्चा के दौरान श्री अडानी ने कहा कि यह हमारा कर्त्तव्य है। समूह अपनी आवश्यकताओं के अनुसार युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए राज्य में कौशल उन्नयन की गतिविधियाँ संचालित करेगा। समूह का राज्य में अस्पताल स्थापित करने का भी विचार है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में खाद्य प्र-संस्करण इकाईयाँ लगाने की संभावनाओं से भी उन्हें अवगत कराया़।

मुख्यमंत्री श्री चौहान से मिले श्री नोएल टाटा

मुख्यमंत्री श्री चौहान से चर्चा में टाटा इंटरनेशनल के श्री नोएल टाटा ने कहा कि उनका समूह प्रदेश में गतिविधियों का विस्तार करेगा। प्रदेश में समूह अपने रिटेल आउटलेट जूडियो की संख्या भी बढ़ाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश से समूह की निर्यात गतिविधियों को बढ़ाने की आवश्यकता बताई।

आईटीसी ग्रुप करेगा 1500 करोड़ का निवेश : प्रदेश में स्थापित होंगे 1000 एफपीओ

मुख्यमंत्री श्री चौहान से चर्चा में आईटीसी ग्रुप के श्री संजीव पुरी ने कहा कि निवेश आमंत्रित करने के क्षेत्र में मध्यप्रदेश अन्य राज्य की तुलना में अधिक सक्रिय है। इंदौर में विकास का उदाहरण प्रस्तुत किया है। श्री संजीव पुरी ने कहा कि प्रदेश में आईटीसी द्वारा 300 एफपीओ संचालित किए जा रहे हैं। इनका विस्तार कर 1000 एफपीओ स्थापित करने का लक्ष्य है, इसमें 1500 करोड़ रूपये का निवेश होगा। आईटीसी समूह प्रदेश में पैकेजिंग और खाद्य प्र-संस्करण इकाई स्थापित करने जा रहा है। पैकेजिंग इकाई इस वर्ष के अंत तक आरंभ हो जाएगी। समूह सुगंधित पौधों की खेती को प्रोत्साहित कर रहा है। इसके प्र-संस्करण पर आधारित इकाई भी प्रदेश में स्थापित की जाएगी। किसानों को फसल लेने, बिक्री आदि के संबंध में मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के लिए आईटीसी मार्ट का भी विस्तार किया जा रहा है।

एक्ससेंचर ग्रुप की सुश्री रेखा मेनन ने प्रदेश की आई.टी. नीति को बताया उपयोगी

मुख्यमंत्री श्री चौहान से चर्चा में एक्ससेंचर की सुश्री रेखा मेनन ने मध्यप्रदेश की आई.टी. नीति की सराहना करते हुए कहा कि यह नीति आई.टी. इंडस्ट्री के लिए बहुत उपयोगी और मित्रवत है। इंदौर में कार्य का उपयुक्त वातावरण है। अत: इंदौर निरंतर आई.टी. प्रोफेशनल्स का केन्द्र बनता जा रहा है। एक्ससेंचर ने इंदौर में 6 महीने पहले ही कार्य आरभ किया है, जहाँ 1400 लोग कार्य कर रहे हैं। समूह प्रदेश में गतिविधियों का विस्तार करेगा।

रिलायंस ग्रुप संपूर्ण प्रदेश में 5जी सुविधा का करेगा विस्तार

मुख्यमंत्री श्री चौहान से चर्चा में रिलायंस इंडस्ट्रीज के श्री निखिल आर. मेसवानी ने कहा कि सेवा क्षेत्र में निवेश से आर्थिक गतिविधियाँ बढ़ रही हैं। अत: रिलायंस समूह संपूर्ण प्रदेश में तहसील स्तर तक इस वर्ष के अंत तक 5 जी सुविधा उपलब्ध करवाएगा। समूह द्वारा प्रदेश में 175 पेट्रोल पम्प संचालित किए जा रहे हैं, इस संख्या को भी दोगुना किया जाएगा। रिलायंस समूह सौर ऊर्जा क्षेत्र में बड़े निवेश का इच्छुक है। इसके लिए चंबल क्षेत्र में आवश्यक सर्वे और अध्ययन जारी है। समूह प्रदेश में टेक्सटाईल की संपूर्ण प्रोसेसिंग इकाइयों की स्थापना की दिशा में भी निवेश का इच्छुक मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की उन्नति के लिए प्रतिबद्ध और उद्योगपतियों तथा निवेशकों को हरसंभव सहयोग उपलब्ध कराने के लिए सदैव तत्पर है।

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के दूसरे दिन की शाम इंदौर में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद की तरफ से नक्षत्र गार्डन में भरतनाट्यम, कत्थक एवं ओडिसी नृत्य शैली में प्रगतिशील भारत की थीम पर आधारित गीत, संगीत एवं नृत्य के कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

सांस्कृतिक प्रस्तुति में प्राचीन भारत से लेकर वर्तमान तक की वैज्ञानिक और अंतरिक्ष विज्ञान की प्रगति को दर्शाया गया। यही नहीं इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की महेश्वरी साड़ी के ताने-बाने, बुनने की प्रक्रिया एवं यहाँ की समृद्ध हाथकरघा विरासत को भी नृत्य के माध्यम से खूबसूरती से प्रदर्शित किया गया। भारत के विभिन्न प्रदेशों की सांस्कृतिक धरोहर को भी नृत्य की झलकियों से प्रस्तुत किया गया। साथ ही भारत के आयुर्वेद एवं योग पर आधारित नाटिका में सूर्य नमस्कार आदि विषयों को कुशलता के साथ नृत्य एवं संगीत के साथ सजाया गया। इस 32 मिनट की प्रस्तुति के बाद दूसरे सेगमेंट में आजादी के अमृत महोत्सव पर आधारित फॉरेन नेशनल की प्रविष्टियों के श्रेष्ठ आठ विजेता कलाकारों, जिनमें श्रीलंका, मलेशिया-हंगरी, जापान और मारीशस के प्रतिभाशाली कलाकार शामिल थे, के द्वारा सुश्री अनुपमा लहरी के नेतृत्व में आकर्षक ‘‘वसुधैव कुटुंबकम’’ की थीम पर गीत-नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुति दी गई।

Report: Dr. Siraj Khan +91 9589333311


Also Read:

इस खुलासे से मचा हड़कंपनेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4

तुरंत जानेआपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावतअसीफा की वकील

https://goo.gl/HUNDvt

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसीहर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

https://goo.gl/3veAeH

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखनेअजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

https://goo.gl/a5PGZ1

सिंधियों को बताया पाकिस्तानीछग सरकार मौनकभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

https://goo.gl/kRuvqg

 

Please Subscribe Us At:

Youtube: http://youtube.com/c/NewsVisionIndia

FaceBook: https://www.facebook.com/newsvisionindia/

WhatsApp: +91 9589333311

Twitter: https://twitter.com/newsvision111

LinkedIn: https://www.linkedin.com/company/News-Vision-India

LinkedIn Page: www.linkedin.com/in/News-Vision-India

Instagram: https://www.instagram.com/newsvision111/

Pinterest: https://in.pinterest.com/newsvision/

Reddit: https://www.reddit.com/user/newsvision/

Quora: newsvisionspace.quora.com

Telegram Group : https://t.me/newsvisionindia

Whatsapp News Vision : https://chat.whatsapp.com/7pEOUopjODb5FuVgpWLF2f

Whatsapp National Press Union : https://chat.whatsapp.com/LRpF4LGk7En1mn80GnKWQQ

 

For Donation Bank Details

Account Name: News Vision

Account No: 325701011031730

Bank Name: Union Bank Of India

IFS code: UBIN0532576


Via Google Pay

Number: +91 9589333311


#IndoreWillBeNextInformationTechnologyHubCMShivrajSChouhanNews, #LatestNews, #NewsVisionIndia, #NewsInHindiSamachar, #newschannellive, #newschannelinindia, #न्यूज़, #ताज़ासमाचार, #ब्रेकिंगन्यूज़, #न्यूज़वीडियो, #ताजान्यूज़, #न्यूज़लाइव, #हिंदीन्यूज़लाइव, #आजतकन्यूज़समाचार, #hindinewschannel, #NewsHindi,
Previous Post Next Post