जबलपुर में कैंट विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की सूची - News Vision India

खबरे

जबलपुर में कैंट विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की सूची

जबलपुर में कैंट विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की सूची

#List of Voters in Cantt Assembly Constituency in Jabalpur

जबलपुर में कैंट विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की सूची में लगभग 25 हजार कटे वोटों के पुनः जोड़ने के हाई कोर्ट के आदेश के बाद अब इस बात का श्रेय भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता निशांत शर्मा लेना चाह रहा था, जिसके लिए उसने बकायदा एक प्रेस वार्ता भी आयोजित की थी। जिससे गुस्साए भारतीय जनता पार्टी के ही नेताओं और कार्यकर्ताओं ने श्रेय लेने वाले भाजपा कार्यकर्ता की जमकर पिटाई कर दी। मार पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है इतना ही नहीं इन लोगों द्वारा भाजपा कार्यकर्ता पंडित निशांत शर्मा की लात घूंसों से जमकर पिटाई की, बुरी तरह पीटने के बाद भाजपा कार्यकर्ता केंट थाने पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। वही दूसरे पक्ष के लोग भी थाने पहुंचे और उन्होंने भी निशांत शर्मा पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया। निशांत शर्मा ने आरोप लगाया है कि उसके साथ यह मारपीट कैंट विधायक अशोक रोहाणी के कहने पर की गई है, वहीं पुलिस ने अब दोनों पक्षों की शिकायत लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Complete Video