तो प्रदेश के किसी भी हिस्से का विकास पूरे मध्यप्रदेश का विकास है। इसको क्षेत्रवाद से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए, लेकिन शायद विपक्ष कांग्रेस के लिए ऐसा नहीं है । यही कारण है कि आज सदन में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह दतिया में हर विकास कार्यों की तारीफ करने की जगह आलोचना करते नजर आए। उनको तो यह भी आपत्ति थी कि दतिया में हवाई पट्टी भी क्यों बनाई गई है।
दतिया के विकास से विपक्ष भी हैरान
पावरफुल मंत्री है इसलिए हो रहे सारे काम।
नेता प्रतिपक्ष को दतिया के विकास पर एतराज़
विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण में हुई चर्चा के दौरान यह नजारा देखने को मिला। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह प्रदेश सरकार की आलोचना करते करते गृह, संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के गृह क्षेत्र दतिया में हुए विकास कार्यों की आलोचना करने लगे। उन्होंने कहा कि डॉ मिश्रा सरकार के पावरफुल मंत्री हैं, इसलिए सभी विकास कार्य वही हुए हैं। उन्होंने दतिया में बनी हवाई पट्टी पर भी सवाल उठा दिया, कि वह हवाई पट्टी वहां बनाने की जरूरत क्या थी । वह ग्वालियर सहित अन्य शहरों में भी बनाई जा सकती थी । सदन के नेता प्रतिपक्ष का भाषण चल रहा था इसलिए व्यवस्था बनाए रखने के लिए संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने, न खुद टोका टाकी की बल्कि सत्ता पक्ष को भी शांत रखा।
हालांकि बाद में डॉक्टर मिश्रा ने इस विषय को लेकर कहा कि , नेता प्रतिपक्ष जी की जो शायद मालूम नहीं है कि दतिया में मां पीतांबरा का शक्तिपीठ भी है, जहां बड़ी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। इसलिए वहां हवाई पट्टी सहित अन्य सुविधाएं जुटानी जरूरी है।
उन्होंने कहा कि आलोचना में ही सही लेकिन विपक्ष ने भी माना तो, कि दतिया में बड़ी संख्या में विकास कार्य हुए है और दतिया विकसित जिले की सूची में आगे है।
Report: Manish Mishra