एसडीआरएफ में नवीन नियुक्ति प्राप्त सैनिकों को ग्वारीघाट में दिया गया बाढ़ से निपटने का प्रशिक्षण
#Flood handling training given to newly recruited soldiers in SDRF at Gwarighat
जबलपुर आगामी बारिश के मौसम और किसी भी प्रकार की आपदा, बाढ़ से निपटने के लिए होम गार्ड मुख्यालय के निर्देशानुसार एसडीआरएफ में भर्ती हुए नवीन सैनिकों को गौरीघाट में प्रशिक्षित सैनिकों के द्वारा आज प्रशिक्षण दिया जा रहा है,जिसमे आपदा से निपटने नदी में सैनिकों को तैराकी,सांस रोकना,डूबते हुए लोगो की जान बचाना, एवं प्राकृतिक आपदा से निपटने और लोगो को आपदा से सुरक्षित निकालने के प्रशिक्षण देते हुए गुण शिकाये गए,जिससे सैनिक किसी भी स्तिथि में दूसरे की जान बचा सके वही एसडीआरएफ के प्लाटून कमाण्डर विकास पांडे ने बताया की होम गार्ड मुख्यालय के डीजी के निर्देश अनुसार नए भर्ती हुए सैनिकों को किसी भी प्रकार की आपदा आने पर उससे निपटने के लिए गौरी घाट में सैनिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे सैनिक किसी भी आपदा को लेकर तैयार रहे।#latestnews, #todaynews, #madhyapradesh,
Tags
Madhya Pradesh