उपनगरीय क्षेत्र में पानी की किल्लत को लेकर भाजपा पार्षद बैठे धरने पर

#BJP councilor sat on dharna due to water shortage in suburban area
कैंट विधानसभा अंतर्गत उपनगरीय क्षेत्र में भीषण गर्मी में जलसंकट को देखते हुए पांचों वार्ड के भाजपा पार्षदो ने रांझी जल शोधन में क्षेत्र की जनता के साथ पर्दर्शन करते हुए धरना दिया जहा इस दौरान आक्रोशित भाजपाई पार्षदो ने अपने साथ लाए मटकों को जल शोधन में फोड़ते हुए निगम प्रशासन और महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के विरोध में जमकर नारेबाजी की,इस दौरान भाजपा पार्षद दामोदर सोनी ने कहा की रांझी की जनता इस भीषण गर्मी में बूंद बूंद पानी के लिए तरस रही है और नगर निगम प्रशासन के अधिकारी कुम्भकर्णीय नींद सो रहे है तीन दिनों से क्षेत्र में पानी नही आया,जनता में पानी को लेकर हाहाकार मची हुई वही महापौर के द्वारा रांझी क्षेत्र की जनता के पक्षपात किया जा रहा है,अधिकारी महापौर के इशारों में चल रहे है,चुनाव के समय महापौर जगत बाहदुर सिंह अन्नु को रांझी से काफी कम वोट मिले थे इसलिए उनके द्वारा पक्षपात करते हुए रांझी की उवेक्ष की जा रही है,वही भाजपा पार्षदो ने महापौर से इस्तीफे की मांग की है। इस दौरान मौके पर पहुँचे जल अधिकारी को भाजपा पार्षदो ने ज्ञापन सौपते हुए पानी की किल्लत दूर कर पानी त्तकाल सप्लाई की बात कही है वही जल अधिकारी को चेतावनी दी है की अगर सुबह तक पानी क्षेत्रो में नही आया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे।
Tags
india