तेज बारिश के चलते हुई सड़क दुर्घटना

तेज बारिश के चलते हुई सड़क दुर्घटना

#road accident due to heavy rain

तेज बारिश के चलते अक्सर सड़क दुर्घटनाएं सामने आती है जबलपुर में भी जहां मानसून की शुरूआत सोमवार से हुई और दिनभर तेज बारिश होती रही, जिसके चलते यातायात भी प्रभावित हुआ इनमें कुछ हादसे भी दिखाई दिए ऐसा ही एक हादसा कैंट थाना अंतर्गत गोलछा बारात घर के सामने देखने को मिला जब एक कार डिवाइडर पर जा चढ़ी कार में सवार परिवार हादसे से काफी घबराया हुआ था स्थानीय जनों ने तत्काल ही कार में बैठी हुई महिलाओं और ड्राइवर को बाहर निकाला हादसे में किसी को भी कोई चोट नहीं आई कार डिवाइडर में चढ़ने से काफी देर तक यातायात भी अवरुद्ध रहा मौके पर पहुंची क्रेन की मदद से कार को डिवाइडर से नीचे उतारा गया
Previous Post Next Post