भाजपा को बदलने पड़ेंगे पुराने चेहरे मध्य प्रदेश में कांग्रेस मजबूत, - News Vision India

खबरे

भाजपा को बदलने पड़ेंगे पुराने चेहरे मध्य प्रदेश में कांग्रेस मजबूत,

bjp to change faces

भाजपा को बदलने पड़ेंगे पुराने चेहरे
मध्य प्रदेश में  कांग्रेस मजबूत

मुंगावली और कोलारस में भाजपा को अपने शासनकाल में
करारी हार झेलनी पड़ी जिससे
मध्य प्रदेश सरकार को निश्चित रूप से इस सदमे से निकलने के
लिए जनता के बीच अपनी
छवि को सुधारने की आवश्यकता आन पड़ी है

फिलहाल भाजपा में पुराने चेहरों को मार्गदर्शक मंडल में
प्रतिसहंत करने की पॉलीसी को अब
प्रख्यात रूप से लागू करने की आवश्यकता है, युवाओं को आगे
बढ़ने का मौका ही एक अंतिम
विकल्प है जो भाजपा की नैया को अगले चुनावो के नतीजो को
हार की गहरी झील से  पार लगा
सकता है,

यह तो कटु सत्य है कि पुराने और कद्दावर नेता अपनी दावेदारी
को पार्टी और संगठन के समक्ष
पूरी सक्षमता के साथ अपने पक्ष में रखेंगे परंतु भाजपा को
आगामी चुनावों के जीत के नतीजों के
विषय में सोचते हुए युवाओं को कार्य करने का मौका देना होगा,
कुछ मिलती-जुलती पहल ही
कांग्रेस ने शुरू की है जिसमें आने वाले लोकसभा और विधानसभा
चुनाव में पार्टी की ओर से
युवा नेतृत्व करेंगे

इन दोनों चुनावी नतीजों का राजनीति के बाजार में हर पार्टी अपने अपने
स्तर पर हार और जीत
के अनुमान लगा रही है परंतु इस हार के पीछे किसी राजनीतिक षड्यंत्र या
ईवीएम की सेटिंग
भूलकर इससे प्रथक विषय है जिसने मुख्यमंत्री की फेस वैल्यू को अच्छा
खासा झकझोर दिया है

जिस प्रकार कांग्रेस के पास फिलहाल पुराने विधानसभा चुनावों के जैसे इस
साल भी मुख्यमंत्री
बतौर प्रस्तुत करने हेतु प्रख्यात चेहरा नहीं है उसी प्रकार मध्य प्रदेश की
असमंजस में आचुकी
जनता भी अब बदलाव की अपेक्षा करती है

फिलहाल WhatsApp और Facebook की दुनिया में अलग-अलग चुनावी
जुमलों को लेकर
उसकी खींचतान मची हुई है और उत्तरोत्तर हो रही बैंक घोटालों में वृद्धि
के आंकड़ों के बारे में
सुन सुनकर फिलहाल जनता सदमे में है

मुख्यमंत्री ने किया था खुद प्रचार दोनों विधानसभाओ में, बावजूद उसके मिली
करारी हरार,
दोनों लोकल विधानसभाओं  से मुख्यमंत्री के दौरे के बावजूद कोई रुझान
पलटाने में सफल
नही हो पाए

मुगावली      भाजपा - 34106       कांग्रेस - 37708        
कोलारस      भाजपा -70808       कांग्रेस - 68684 

Please Subscribe Us At:

WhatsApp: +91 9589333311

#CongressStrongInMPBJPFacesChallenge, #NewsVisionIndia, #LatestHindiNews,