नोट बनाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश - News Vision India

खबरे

नोट बनाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश


सीहोर आज थाना कोतवाली सीहोर के द्वारा नोट बनाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगो को गिरफ्तार करते हुए उनसे नोट बनाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने के दौरान उपयोग किये जाने वाले केमिकल्स एवं नोट के आकार के सादे कागज और कांच के प्लेट्स आदि की जब्ती भी की है

मामला इस प्रकार है कि फ़रियादी गगन यादव पिता कैलाश यादव जिसकी नमक चौराहे सीहोर में चाय की दुकान है,इसमे दिनांक 27:02:18 को चार व्यक्ति छन्नूलाला निवासी आरिफनगर भोपाल, शादाब लाला निवासी कस्बा सीहोर, अनस लाला निवासी आरिफनगर भोपाल, सरवर खान निवासी आरिफनगर भोपाल के द्वारा आकर इस बात का झांसा दिया कि उनके द्वारा सादे कागज के सफेद टुकड़े से नोट बनाया जाता है,

डिस्कस उपरांत उनके द्वारा दो कांच के प्लेट्स के बीच एक सफेद कागज को केमिकल लगा कर 5 मीन रखने के बाद उसे निकालकर एक अन्य केमिकल में मिलाया गया तथा इस दौरान उस कागज के काले होजाने पर उसे एक अन्य कागज में लपेटकर माचीस की तीली से जलाकर गर्म किया गया, और  इसी दौरान चालबाजी करते हुए आरोपियों के द्वारा फ़रियादी की नजर बचाकर एक अन्य उसी आकार के अन्य रोले किये हुए कागज से बदल दिया जिसके अंदर एक असली 100 रुपये का नोट जिसमे किसी केमिकल लगा कर काला कर पूर्व से ही काला कर  दिया गया था मौजूद था

फिर उस काले रंग के असली 100 रुपये को एक अन्य केमिकल में मिलाकर धोने पर 100 रुपये का असली नोट सामने आ गया, जिस पर फ़रियादी को इस बात का विश्वास हो गया था कि इस तरह नोट बनाये जा सकते है, आरोपीगणों ने फरियादी से 50000 रुपये इस बात का आश्वासन देकर लिया कि 2 दिन में 250000 रुपये बनाकर  वापस कर देंगे, किन्तु फ़रियादी को आज तक 250000 रुपये नही मिले, तो उसके द्वारा अन्य लोगी से चर्चा की गई  तो उसे स्वयं के साथ धोखाधड़ी किये जाने का अहसास हुआ

फिर उसके द्वारा कस्बा निवासी आरोपी शादाब लाला से अपने रुपयों के संबंध में पूछताछ की जाने पर शादाब ने उसे स्पष्ट कह दिया कि उन लोगों के द्वारा उनके साथ ठगी कर 50000 रुपये ले लिए है, और यदि कही शिकायत की तो जान से मार दिया जाएगा, फ़रियादी द्वारा अपने साथ हुए धोखाधड़ी के संबंध में थाना कोतवाली में शिकायत की.


थाना कोतवाली में उक्त आरोपियों के विरूद्ध धारा 420,506 भादवि का पंजीबद्ध कर आरोपी अनसलाला,शादाब लाला, और सरवर खान को गिरफ्तार किया गया,एक अन्य आरोपी छन्नूलाला निवासी आरिफ नगर फरार है,आरोपियों के गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक विनीता विश्वकर्मा, आरक्षक अतुल, रोहित एवं गजराज वर्मा की मुख्य भूमिका रही है, पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपीगणों के द्वारा इसी तरह से अन्य कितने लोगों के साथ वारदात की है.

Also Read: भाजपा को बदलने पड़ेंगे पुराने चेहरे मध्य प्रदेश में कांग्रेस मजबूत

Please Subscribe Us At:

WhatsApp: +91 9589333311

#FakeCurrencyMakingFraud, #NewsVisionIndia, #LatestHindiNews,