ATM धोखाधड़ी
करने वालों की जमानत खारिज
योजनाबद्ध तरीके से अपनी गर्लफ्रेंड का सहारा लेकर हिस्ट्रीशीटर दीपक सोनी
अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया लोधी के साथ अलग-अलग ATM पर खड़े होकर सीनियर सिटीजन को अधिकतर निशाना बनाते थे, जिस
पर इनके द्वारा सुनील चौहान State Bank of India कैंट शाखा एटीएम से 20000 निकाले ,पूनम यादव के एटीएम से 12500 निकाले. दीपेश गुप्ता के एटीएम से 20000 निकाले. लक्ष्मी यादव ATM से 20000 लखन ठाकुर के 20000 और मोहल्ला देवी के अकाउंट से 20000, बेवकूफ बनाकर निकालें बड़ी चतुराई के साथ इन दोनों के
द्वारा घटनाओं को अंजाम दिया जाता रहा है सीसीटीवी कैमरे की मदद से आवेदकों की
सक्रियता और जागरूकता के कारण पुलिस इन धोखेबाजों पर शिकंजा कसने में कामयाब हो
सकी 420 भारतीय दंड विधान के तहत मुकदमा दायर कर इन दोनों को
गिरफ्तार किया गया जहां न्यायालय में न्यायाधीश श्री मोहित दीवान के द्वारा लड़की को जमानत प्रदान की गई और हिस्ट्रीशीटर
दीपक सोनी को जमानत का लाभ देने से इंकार कर न्यायायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया
प्रकरण में जांच जारी है और भी खुलासे होने की संभावना है
Editor In Chief :- Dr
Siraj Khan
Tags
atm-fraud-jbp