BREAKING NEWS “- नंदकुमार सोनी, निवासी दुर्गा नगर मेडिकल जबलपुर के विरुद्ध बलात्कार का मामला दर्ज


BREAKING NEWS “- नंदकुमार सोनी, निवासी दुर्गा नगर मेडिकल जबलपुर के विरुद्ध बलात्कार का मामला दर्ज

थाना लार्डगंज पुलिस ने मेंटेन किया लॉ एंड आर्डर वीडियो वायरल होने के बाद, हुयी 151 से बलात्कार की धाराओ में कार्यवाही दर्ज,  


एक विक्षिप्त महिला को संजीवनी नगर ब्रिज के पास जबरदस्ती करने वाले नंदकुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी सुर्खिया बटोर रहा है, शराब के नशे में धुत्त नंदकुमार ने अकेले पा कर एक गरीब विक्षिप्त  महिला को अपनी हवास का शिकार बनाने का प्रयास किया, और पुलिस ने दर्ज किया मामला 151 का, देर शाम होते वीडियो हुआ वायरल और धाराओं में हुआ बदलाव, यह वायरल से विरलतम कानून व्यवस्था केवल मध्य प्रदेश में सुचारू रूप से सक्रीय है,  
Previous Post Next Post