संजय पाठक का बयान, चित्रकूट उपचुनाव की हार पर बोले - News Vision India

खबरे

संजय पाठक का बयान, चित्रकूट उपचुनाव की हार पर बोले


ब्रेकिंग न्यूज़, :- जबलपुर,संजय पाठक का बयान,चित्रकूट उपचुनाव की हार पर बोले संजय पाठक,ये कांग्रेस की नही राजाओ की है जीत,एन वक्त पर कांग्रेस ने बदला प्रत्याशी,ये कांग्रेस की नही नीलांशु चतुर्वेदी की जीत है 2018 में भाजपा जीतेगी 200 से ज्यादा सीटें, सिंधिया घराने पर भी साधा निशाना,

विकास के नाम पर वोट मांगने वाली बीजेपी पर वर्तमान में गुजरात में स्थितियां संदेहास्पद बनी रही हैं और इसी बीच मध्य प्रदेश की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल कर भाजपा का आत्मविश्वास कमजोर कर दिया है अगर यह सिलसिला इसी तरह जारी रहा तो आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को सरकार बनाने में बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ सकता है

इस उपचुनाव में कांग्रेस ने भी आनन-फानन में नया चेहरा सामने ला कर अपनी जीत दर्ज की यही स्कीम भाजपा की अगली चुनावी योजना का एक बड़ा मुद्दा भी हो सकता है पुराने वरिष्ठ नेताओं के स्थान पर युवाओं को मौका देकर भाजपा अपना गेम बदल सकती है

Reports  RUPESH SARWAAN
संपादक जितेन्द्र मखीजा