एक ओर शहर भर में स्वछता का
ढिंढोरा पीटा जा रहा है वहीं हकीकत इससे बिल्कुल विपरीत है।
निगम प्रशाशन के झूठ का पर्दा फाश करने और क्षेत्र
में सफाई व्यवस्था लागू करने कोंग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में
जॉन कार्यालय पहुंच कर घेराव किया। कार्यकर्ताओ ने जॉन
कार्यालय पहुंच कर जमकर नारे बाजी की ओर जबरन कार्यालय के अंदर घुसने का प्रयास
किया लेकिन मौजूद पुलिस बल के चलते कार्यकर्ताओ को बाहर ही रोक लिया गया।
काफी बहस बाजी के बाद निगम के अधिकारी
कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन लेकर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
कार्यकर्ताओ ने आरोप लगाया है कि नेपियर टाउन ओर आस पास के क्षेत्रों में चारो ओर
गंदगी बजबजा रही है निगम टेक्स के नाम पर जमकर लूट खसौट कर रहा है लेकिन बिजली
पानी और सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए जनता को डर दर भटकने पर मजबूर कर रहा
है।
बाइट सचिन यादव
बाइट राकेश अयाची (निगम।अधिकारी)
#FailedCleanlinessWorkByNagarNigamJabalpur, #SmartCityJabalpur, #CongressWorkersProtest,
Tags
Madhya Pradesh