जबलपुर लेडी एल्गिन महिला अस्पताल में गर्भवती महिला की इलाज़ के दौरान मौत हो गयी जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल के
डॉक्टरों पर इलाज़ में लापरवाही का आरोप लगाते जमकर हंगामा किया.
परिजनों ने डॉक्टरों को महिला की मौत का
जिम्मेदार बताते हुए दोषी डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
जानकारी के मुताबिक घमापुर निवासी मृतिका सोनाली जाट
के गर्भस्त शिशु की गर्भ में ही मौत हो गयी थी।
जिसकी डिलेवरी के लिए कल शाम को परिजनों ने लेडी
एल्गिन अस्पताल में मृतिका को भर्ती कराया था
डॉक्टरों का कहना था की मृतिका के गर्भ में मृत हो
चुके शिशु को बिना आपरेशन के ही आपरेट कर लिया जाएगा लेकिन आज सुबह अचानक महिला की
इलाज़ के
दौरान मौत हो गयी जिसके बाद परिजन भड़क गए और जमकर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा बढ़ता देख अस्पताल प्रबंधन ने मौके पर पुलिस को भी बुला लिया परिजनों का आरोप है की डॉक्टरों
ने महिला का सही इलाज़ नहीं किया जिसके कारण महिला की मौत हुई है. वही डॉक्टरों का कहना है
की महिला के पेट में ही शिशु की मौत हो चुकी थी जिसके कारण महिला का ब्लड प्रेशर
कंट्रोल में नहीं आ रहा था जिसे दवाईयों के जरिये नियंत्रित करने की कोशिश की गयी
इसी दौरान अचानक महिला के हालत बिगड़ गयी और उसकी मौत हो गयी.
मौत किन कारणों से हुई इसके लिए महिला का पी एम कराया जा रहा है वही मामले में पुलिस का
कहना है की परिजनों की शिकायत को जांच में लिया गया है जांच के बाद जो भी तथ्य
सामने आएंगे उसी आधार पर कार्यवाही की जाएगी
बाइट-अर्पित जाट
मृतिका के परिजन
बाइट - संजय मिश्रा - चिकित्सक लेडी एल्गिन महिला अस्पताल
बाइट - आर एस ठाकुर - ए
एस आई - थाना सिविल लाइन
#HospitalTensionLadyDeath, #NewsVisionIndia,
Tags
Madhya Pradesh