अपहरण की शिकायत दर्ज करने पहुंच युवक खुद हुआ गिरफ्तार - News Vision India

खबरे

अपहरण की शिकायत दर्ज करने पहुंच युवक खुद हुआ गिरफ्तार


जबलपुर के भीड़ भाड़ वाले इलाके से अपहृत हुआ युवक करीब 4 घंटे बाद रहस्यमयी ढंग से ओमती थाने पहुंच गया। जिसने भरतीपुर निवासी अक्कू सोनकर और रतन सोनकर के खिलाफ अपहरण और लूट की शिकायत दर्ज कराई है।

तीन पत्ती चौक के वोरा पेट्रोल पंप से अपहृत हुए पवन सोनकर का कहना है कि दोनों उसे बाइक में बिठाकर महाराष्ट्र है स्कूल के पास ले गए जहाँ उसके साथ मारपीट की फिर उसके पास रखे 18 हजार रुपये और मोबाइल लूटकर भाग गए। इसके बाद वह किसी तरह वहां से भागकर थाने आया है।


पुलिस ने पवन सोनकर की शिकायत दर्ज करने के साथ ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया है क्योंकि उस पर भी 307 के तहत प्रकरण दर्ज है जो पूर्व में अक्कू ने दर्ज करवाया था और इस मामले में पवन सोनकर फरार चल रहा था।

पुलिस इसकी भी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। बहरहाल पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि यह पवन सोनकर द्वारा रचा गया षड्यंत्र भी हो सकता है जिसके माध्यम से अक्कू को फ़साने की साजिश रची गयी हो। हालांकि पुलिस अधिकारी अभी जांच का हवाला देकर बयान देने से बच रहे हैं।


बाइट- रमेश कौरवएसआई - ओमती

#KinappedYouthFoundAndArrestedByPolice, #NewsVisionIndia,