मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग की टीम आज सतना पहुंची, आयोग टीम सतना सर्किट हाउस में संयुक्त बेंच के जरिए पीड़ित फरियादी महिलाओं लड़कियों की शिकायत सुनी और बयान दर्ज किए, महिला आयोग की टीम के सतना आने की खबर लगते ही फरियादी परिवार सुबह से ही सर्किट हाउस में डेरा डाले रहे ।
पहले से रजिस्टर्ड 57 केशो की फाइल लेकर आज मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग की टीम सतना के सर्किट हाउस पहुंची, आयोग की सुनवाई हेतु पीड़ित फरियादियों का तांता लगा रहा, आयोग दोपहर तक 18 मामलों की सुनवाई कर चुका था, आयोग की सदस्य अंजू सिंह के नेतृत्व में मामलों की सुनवाई लगातार जारी है, लंच के बाद मीडिया से बात करते हुये आयोग की सदस्य अंजू सिंह ने बताया कि शिकायत के अलावा आयोग महिला हिंसा, उत्पीड़न होने पर स्वयं संज्ञान भी लेता है, फरियादी न्याय पाने अदालती मामलों में भी न्याय की मांग जानकारी का अभाव माना जा सकता है, सरकार द्वारा महिलाओ की फौरन रिपोर्ट लिखने पुलिस को हिदायत दी है, हर थानों में महिला डेस्क स्थापित है, तो फिर पीड़ित महिला आयोग में क्यों आती है, इस सवाल पर आयोग सदस्य ने गोलमोल जवाब दिया, आयोग सदस्य अंजू सिंह ने बताया 80% ऐसे मामले आयोग के पास आते है जिनपर पुलिस संतोषजनक कार्यवाई नही करती है, जिन मामलों में आयोग को लगता है कि हस्तक्षेप जरूरी है किया जाता है ।
#MPRajyaMahilaAyog, #SatnaMahilaAyog
Tags
Madhya Pradesh