छोटे से विवाद में भी हो सकती है आपकी हत्या


 जबलपुर का यह वीडियो इस बात को साबित करता है सड़क के एक छोटे से एक्सीडेंट के विवाद में आपकी जान तक जा सकती है 

इस वीडियो में आप देखेंगे सड़क पर एक Bolero और एक बाइक में एक्सीडेंट होते-होते बचा और किसी को भी चोट नहीं आई.

पर बाइक वाले चुकी जबलपुर के थे तो उन्होंने फौरन अपने अपराधिक प्रवृत्ति के दोस्तों को बुला लिया और देखते देखते हथियार भी बाहर आ गए. Bolero वाले क्योंकि बाहर के थे तो उनको इस मुसीबत का सामना करना पड़ा. वीडियो में हम देख सकते हैं कैसे Bolero चालक पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की जा रही थी पर Bolero से एक लड़की बाहर आ गई और उसके बीच बचाव करने की वजह से एक बड़ा हादसा होने से रुक गया. अगर यह लड़की बीच बचाव नहीं करती और विरोधी पक्ष से हत्यार नहीं छीनती तो एक हत्या हो चुकी थी.

हम वीडियो में देख सकते हैं कैसे उस लड़की ने पहले एक तरफ के झगड़े में बीच बचाव किया फिर जाने की कोशिश की तो गाड़ी के दूसरी तरफ से हमला हो गया. फिर यह लड़की दोबारा उतर कर दूसरी तरफ गई और वहां बीच बचाव किया.

उस वक्त वहां पर काफी तादाद में लोग खड़े थे पर किसी ने भी बीच में बोलने की हिम्मत नहीं थी.

जबलपुर में बड़ रहे अपराध का स्तर एक बड़ी चिंता का विषय हैं.

डॉक्टर सिराज खान की स्पेशल रिपोर्ट


#YouCanBeKilledWithoutReason, #JabalpurCrimeIncreasing,
Previous Post Next Post