पहले मालिक फिर शासन ने किया अत्याचार जबलपुर


साफ सफाई के लिए घर में बुलाया था 3 मजदूर महिलाओं को जब पैसे देने की बारी आई तो एक महिला को घर में ही बंदी बना लिया मकान मालिक ने लगाया चोरी का आरोप

महिला ने कहा घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जिस जगह पर चोरी हुई है और जो सामान चोरी हुआ है उसकी पुष्टि सीसीटीवी कैमरे में की जा सकती है आप उसको देख कर के चोर का पता लगा सकते हैं मुझ पर आरोप ना लगाएं परंतु मकान मालिक रसूखदार के सामने किसी की चली नहीं और इस रसूखदार के इशारे पर पुलिस ने महिला के साथ बिना किसी पर्याप्त आधार के ज़्यादती की थी पीड़ित महिला का 1 वर्ष का दुधमुंहा बेटा भी साथ में था जिस को अपनी मां से मिलने नहीं दिया गया

पीड़ित महिला को रामपुर चौकी प्रभारी निरुपमा पांडे द्वारा उसके घरवालों से संपर्क नहीं करने दिया गया उसके बच्चे से मिलने नहीं दिया गया महिला लोक सेवक के द्वारा एक महिला के साथ इस तरह की ज़्यादती जबलपुर पुलिस के इतिहास में दर्ज हो गई

जैसे तैसे करके खबर उसके घर वालों तक पहुंची और समाज वालों तक पहुंची तब जाकर के निष्पक्ष जांच के संबंध में थाना प्रभारी द्वारा एहसान रूपी रियायत करते हुए महिला को छोड़ा और उसको से बच्चे से मिलने दिया

वर्ष 2016 में एक फिल्म आई थी "मदारी" जिसमें मुख्य किरदार निभाया था इरफान खान ने इस मूवी में आम आदमी को प्रबल करने के लिए अच्छे संदेश दिए हैं बशर्ते अपना हक प्राप्त करने की क्षमता और योग्यता और जागरूकता हर आम इंसान में एक रूचि और सक्रियता के साथ होनी चाहिए

फिलहाल इस पीड़ित महिला के द्वारा आज पुलिस अधीक्षक महोदय से गुहार लगाई गई है इस संबंध में भी फिल्म "मदारी" में इरफान खान ने एक डायलॉग मारा था, कि हमारी तो अर्जियां कचरे के डिब्बे में डाल दी जाती हैं अब नहीं करूंगा मैं अर्जी, अब अपना हक लूंगा और छीन कर लूंगा

बाहर हाल भारत देश में आम आदमी खुद को बदकिस्मत समझता है सभी प्रकार से कर का भुगतान और कानून का पालन करने का जिम्मा केवल आम आदमी का होता है इसीलिए हमारे देश में सरकारी नौकरी पाकर आरामदायक जीवन जीने की होड़ लगी हुई है और चारों तरफ आग लगी हुई है आरक्षण प्राप्त करने की जिसका खामियाजा भी इसी देश के नागरिक को भुगतना पड़ता है



कैमरामैन अतहर खान की रिपोर्ट

#EmployerLadyHarassedHerMaidThanPolice,
Previous Post Next Post