पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला द्वारा लूट एवं वाहन चोरी पर अंकुश लगाने हेतु पूर्व मे पकड़े गये सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधियों से सघन पूछताछ हेतु आदेशित किया ! ग्रामीण पुलिस अधीक्षक संजय साहू एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी दीपक
मिश्रा द्वारा थाना प्रभारी तिलवारा उप.
निरीक्षक जितेन्द्र
यादव के नेतृत्व मे
एक टीम गठित करते हुये वाहन चोरो को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया था दिनॉक 18/1/2018 को
मुखबीर से सूचना
प्राप्त हुई
थी कि
2 लड़के 20, 22 वर्ष के
दोनो
अलग अलग
दो मोटर साईकिल
बिना नम्बर की
लिये हुए बेचने की फिराक में बाजनामठ मंदिर के नीचे रोड पर खड़े है सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर दोनो लड़को पकड़ा गया पूछताछ करने पर अपना नाम मोहम्मद फरहान पिता मोहम्मद अनवर 20 वर्ष निवासी नया मोहल्ला थाना ओमती एवं दूसरा विवेक पिता विनोद कुमार सेनी 20 वर्ष निवासी रानीपुर माली मोहल्ला थाना मदन महल बताया ! पुलिस अधीक्षक जबलपुर शशिकांत शुक्ला द्वारा टीम को नगद
पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है
जबलपुर से मो. अतहर की रिपोर्ट
Tags
Madhya Pradesh