रेलवे के रिकार्ड रुम से पुराने दस्तावेज चोरी - News Vision India

खबरे

रेलवे के रिकार्ड रुम से पुराने दस्तावेज चोरी


रेलवे के रिकार्ड रुम से पुराने दस्तावेज चोरी

आरपीएफ पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

रतलाम। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर स्थित रेलवे के रिकार्ड रुम से ओल्ड रिकार्ड चोरी होने का मामला सामने आया है। आरपीएफ पुलिस ने चोरी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक ने चोरी का रिेकार्ड रद्दी  के रुप में खरीदा था। 

आरपीएफ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे के लेखा शाखा के अधिकारी द्वारा आरपीएफपुलिस को डीआरएम परिसर स्थित रिकार्ड रुम से ओल्ड रिकार्ड गायब होने की सूचना दी गई थी। इस मामले में आरपीएफ पुलिस ने जांच की तो रिकार्ड रुम से ओल्ड रिकार्ड चोरी होना सामने आया। चोरी के मामले में ताहिर  निवासी नयापुरा को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार ताहिर ने ओल्ड रिकार्ड चोरी कर निवासी जावरा रोड क्षैत्र को बेचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 200 किलो चोरी गया रिकार्ड भी जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार दोनो आरोपी रददी खरीदी-विक्रय का कार्य करते है। आरोपी ताहिर निलामी में भी रद्दी लेता था। जिस रेकार्ड रुम में ओल्ड रिकार्ड रखा गया था , उसके पीछे का दरवाजा कमजोर था, जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने वहां से रद्दी में बेचने के लिए ओल्ड रिकार्ड चोरी किया। जब लेखा शाखा के कर्मचारियों कोओल्ड रेकार्ड से  कुछ फाइले गायब मिली तो चोरी होने का खुलासा हुआ। आरपीएफ पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रेलवे संपत्ति अवैध कब्जा कानुन के तहत प्रकरण दर्ज  किया है

उल्लेखनीय है कि जो रिकॉर्ड और दस्तावेज चोरी हुए हैं वह काफी संवेदनशील है और अभी तक उनकी कोई ऑक्शन नहीं निकाली गई थी इसके बाद भी रेलवे के महत्वपूर्ण कार्यालय से रिकॉर्ड का निकलना और बेचा जाना कई गंभीर प्रश्न पैदा करता है RPF के जांच अधिकारी का भी यही कहना है कि जब तक नीलामी की घोषणा ना हो और कोई दस्तावेज नीलाम ना हो उसे बेचना और खरीदना गंभीर अपराध में आता है क्योंकि इस रिकॉर्ड की रेलवे को कभी भी जरूरत पड़ सकती है


बाइट RPF जांच अधिकारी