नाबालिक के साथ बलात्कार पर आजीवन कारावास

Rape Sentence
                             
                                              नाबालिक के साथ बलात्कार पर आजीवन कारावास

ग्राम कोणीकला थाना पाटन जिला जबलपुर अंतर्गत निवासी उमेश बर्मन  वर्ल्ड शिवदयाल बर्मन  जिसकी उम्र 20 साल है उसने अपने गांव की ही एक नाबालिग युवती को जो कि झरने पर नहाने गई हुई थी लकड़ी का गट्ठा उठवाने की बात कहकर साथ में ले गया और वहीं पास मैं अकेलेपन का फायदा उठाकर उसके साथ बलात्कार किया घर जा कर युवती ने सारे घटनाक्रम के बारे में अपनी मां से बताया जिस पर उसकी मां ने आस-पास के गांव में छानबीन कर आरोपी की पहचान करवाई जिसकी शिकायत संबंधित थाने में की जा कर जांच अधिकारी द्वारा युवती का मेडिकल परीक्षण कराया जा कर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां पर से सभी तर्क वितर्क करने के बाद मध्यप्रदेश शासन की ओर से जिला लोक अभियोजक जे एस चौधरी ने पक्ष रखा जिसके तर्कों से संतुष्ट होकर जबलपुर के न्यायाधीश श्रीमान पदम चंद्र गुप्ता द्वारा आरोपी को आजीवन कारावास से दंडित किया गया और ₹25000 प्रतिकार के रूप में पीड़िता के संरक्षक को अदा करने हेतु आदेश पारित किया
Previous Post Next Post