रेत को लेकर चल रहा खूनी खेल लगातार जारी


रेत को लेकर चल रहा खूनी खेल लगातार जारी है जबलपुर में एक बार फिर रेत के टेंडर को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए है.

जबलपुर: भेड़ाघाट थाना के हीरापुर ग्राम में टेंडर को लेकर उप सरपंच  के भाई ने दो लोगो को गोली मार दी घटना के बाद दोनों युवकों को ईलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है इधर पुलिस ने घटना के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

घटना आज तड़के सुबह की है जब रेत के टेंडर को लेकर हीरापुर बांद्रा ग्राम के उपसरपंच के भाई ने पहले तो घायल सुशांत जैन और दिलीप से विवाद किया और बाद में फिर दोनों के ऊपर फायरिंग कर दी,गोली युवको के पैर में लगी है,फिलहाल भेड़ाघाट पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी.


जबलपुर से मो. अतहर की रिपोर्ट

Please Subscribe Us At:



WhatsApp: +91 9589333311




#SandMafiaGunFire, #NewsVisionIndia,
Previous Post Next Post