राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के लोक अदालत के आंकड़े, - News Vision India

खबरे

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के लोक अदालत के आंकड़े,


मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं कार्यपालक अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला न्यायालय मुख्यालय जबलपुर तहसील न्यायालय से हो रहा पाटन श्रम न्यायालय एवं कुटुंब न्यायालय जबलपुर में दिनांक 10 फरवरी 2018 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया 

राजीनामे संबंधित और राजीनामे योग्य प्रकरणों का कुल 44 खंडपीठों को निराकरण करने हेतु गठन किया गया था,  न्यायालयों में लंबित 1031 प्रकरण का आपसी राजीनामा के आधार पर निराकरण किया गया है इसके अतिरिक्त 680  प्री लिटिगेशन प्रकरण ऐसे थे जिनका निराकरण किया गया है.  उक्त लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकृति के 228 प्रकरण धारा 138 चेक बाउंस 87 प्रकार मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावे के 373 श्रम न्यायालय के 22 और विशेष विद्युत न्यायालयों में लंबित 204 प्रकरण पारिवारिक मामलों के 80 प्रकरण सिविल मामलों के 26 प्रकरण निराकृत किए गए हैं

इस आयोजन पर 138 एन आई एक्ट में 15445742/- समझौता राशि के अवार्ड पारित किए गए हैं मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावे के प्रकरणों में 88841320/-  रुपये अवार्ड /आदेश  पारित किए गए हैं,  विद्युत न्यायालयों में लंबित 1808585/- की राजस्व वसूली हुई विद्युत प्रकरणों में 522 प्रकरण निपटे जिसमें 6207000/- की वसूली हुई,  Bank रिकवरी के 139 मामले निपटे है जिसमें 3184000/- रूपय की समझौता राशि लोक अदालत में प्राप्त हुई,  इसी प्रकार 1031 लंबित एवं 680 प्री लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण हुआ जिसमें 10 करो 73 लाख 57 हजार  रू.  समझौता राशि अवार्ड पारित हुई इस प्रकार 2298 पक्षकारों को लोक अदालत के माध्यम से लाभांवित किया

#NationalLokAdalat, #NewsVisionIndia,