मध्य प्रदेश नेशनल लोक अदालत में निराकृत किए गए प्रकरणों का रिजल्ट - News Vision India

खबरे

मध्य प्रदेश नेशनल लोक अदालत में निराकृत किए गए प्रकरणों का रिजल्ट

   
                 मध्य प्रदेश नेशनल लोक अदालत में निराकृत किए गए प्रकरणों का रिजल्ट

इस वर्ष की प्रथम लोक अदालत 10 फरवरी 2018 का रिजल्ट घोषित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उच्च न्यायालय विधिक सेवा समितियों के प्राप्त जानकारी के अनुसार 327417 प्रकरण निपटाने हेतु चयनित किए गए थे,  जिसमें 29443  प्रकरणों का निराकरण किया गया जिसमें 331079607/- रुपए की वसूली की गई

इसी तरह न्यायालयों में लंबित राजीनामे हेतु 209678/-  प्रकरण रखे गए थे,  जिसमें 18500 प्रकरण  निराकृत हुए,  जिस में कुल राशि 1267147170 /-  रुपए डिक्री मुआवजा अवार्ड आदेश पारित किए गए ,

इस प्रकार राजीनामे के योग्य न्यायालयों में लंबित सभी मामले एवं प्री  लिटिगेशन के सभी मामले , म प्र में कुल मिलाकर आज की पहली लोक अदालत में 47962/-  प्रकरण निराकृत किए गए जिसकी कुल राशि 1598226777/--  के अवार्ड डिग्री मुआवजे वसूली के आदेश पारित किये गये

यह सभी आंकड़े आज शाम 6:45 तक सभी न्यायालयों से दुरुस्तीकरण के रूप में प्राप्त किए गए हैं जिनमें 5 से 10 परसेंट का इजाफा होने की संभावना है,

#NationalLokAdalat, #NewsVisionIndia,