पति ने घरेलू
विवाद में अपनी ही पत्नी को सर पर गैतीं मारकर हत्या कर दी है वही खुद भी फांसी पर
झूल गया था, परन्तु परिवार जनों की मदद से उसे बचा लिया गया
है।देर रात हुई इस वारदात के बाद जीवित पति को 108 की
मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है जहाँ भर्ती कर उपचार किया जा रहा
है।बताया जाता है कि चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम कौड़िया में बीते देर रात किसी बात
पर स्थानीय प्रकाश पिता छोटे लाल कोल उम्र 40 वर्ष
अपनी पत्नी ममता से नाराज़ होकर जमकर मारपीट की,इससे
भी जब मन नही माना तो आरोपी पति ने घर पर रखी गैंती उठाई और पत्नी के सर में दे
मारा, घटना के बाद पत्नी फर्श में गिरकर छटपटाने लगी
और कुछ देर में ही घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।पत्नी की मौत के बाद आरोपी पति ने
अपनी जीवनलीला खत्म करने घर पर फांसी का फंदा लगाया और खुदकुशी करने का कुत्सित
प्रयास किया।समय रहते परिवारजनों की मदद से उसे फांसी के फंदे से उतार लिया गया
जिसके बाद उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।
बताया जाता है कि
आरोपी पति का विवाह करीब 12 वर्ष पूर्व ग्राम जोगिया(पथरहटा) में हुवा था,विवाह के बाद दम्पत्ति की पांच बेटियां शिवानी,पूनम,मधु,चन्दना, चुटुदानी
है जिनमे सबसे बड़ी बेटी शिवानी महज 11 वर्षों
की है,जो मा की मौत के बाद अपनी छोटी बहनों के बह रहे
आसुवों को घटना के बाद पोछ रही थी।चचेरे भाई उमेश कोल की माने तो आरोपी अक्सर बहकी
बहकी बातें करता था जिससे वह मानसिक विक्षिप्त लगता था,हालांकि इसके कोई मेडिकल रिपोर्ट होने की बात
से इनकार कर रहा है।घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर शव
को कब्जे में लिया है,पीएम आदि की कार्यवाही की जा रही है।
मौके पर पहुंची
पुलिस, हत्या के बाद मृत अवस्था मे महिला
जिला अस्पताल में
उपचार के दौरान आरोपी पति
नीरज यादव न्यूज़
विज़न उमरिया
Also Read:
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
Tags
Madhya Pradesh