सास ने बहू जला दी, पश्चाताप की सजा मिली आजीवन
कारावास
वो एक बहु थी कोई वस्तु नही, जिसके पसंद न
आने पर उसके जीवन जीने का अधिकार माँ स्वरुप सास ने उसे सोता देख मिटटी तेल डाल कर
आग कर छीन लिया,
घटना है 27-09-2014 की शास्त्री ब्रिज नरसिंह
मंदिर निवासी राधाबाई अपने घर में सो रही थी, जब उसकी सास शांति बाई ने मौका का
फायदा उठाते हुए बराबर 5 लीटर मिटटी तेल को चारो तरफ फैला कर, ज्वलनशील रद्दी कपड़ो
की आड़ बना कर अपनी बहु को द्वेष की आग में जला दिया, जहां से वो नवविवाहिता अपने
बचाव करने में भी अक्षम रही,
इस क्रूर दुष्टकर्म पर जबलपुर के न्यायाधीश
इरशाद अहमद द्वरा आरोपी शांति बाई को भादवि 302 के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनायी,
सास बहु के मध्य विवाद
होना समाज में मामूली विषय है, जिस पर किसी भी व्यक्ति को किसी की जान लेने का हक़
कोई कानून या धर्म या समाज इजाजत नही देता, इस दुष्ट कर्म की शिकार राधा बाई ने
मृत्यु पूर्व कथन तहसीलदार को मेडिकल अस्पताल में दिए थे जिसके आधार पर समस्त मानव
समाज में सास बहु के पवित्र नाजुक रिश्तो में अशांति फ़ैलाने वाली इस दुष्ट कर्मी
शांति बाई को आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी
Asstt. Editor :- Jitaindra Makhieja
Also Read:
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
Tags
Madhya Pradesh