नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी का एक युवक पल भर में करोड़पति बन गया। उसने
कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उसे करोड़ों रुपए मिल जाएंगे। मामला
जहांगीरपुरी इलाके का है। यहां रहने वाले विनोद कुमार नाम के शख्स के बैंक अकाउंट
में अचानक 9 करोड़, 99 लाख, 99 हजार, 999 रुपए आ गए। उसे समझ नहीं
आया कि ये कैसे हुआ।
खबरों के अनुसार, बताया जा रहा है कि मोबाइल की
दुकान चलाने वाले विनोद का एसबीआई में बैंक अकाउंट है और उसे करीब 10 करोड़
क्रेडिट होने का उस समय पता चला जब उसके मोबाइल पर एसएमएस आया। एसएसएस में इतनी
बड़ी रकम देखकर उनके होश उड़ गए।
बैंक अकाउंट में इतनी बड़ी रकम डेबिट होने का विनोद को पहले मजाक लगा, लेकिन उसने एटीएम जाकर देखा तो वास्तव में अकाउंट में
रुपए ट्रांसफर हुए। वहीं, जब उसने अपने खाते से कुछ
रुपए निकालने की कोशिश की तो पता चला कि उनका खाता ब्लॉक हो चुका है। इस पूरे
मामले में बैंक की लापरवाही सामने आई है।
कहा जा रहा है कि बैंक की तकनीकी त्रुटि से विनोद के खाते में रुपए जमा
हुए। फिलहाल उनके अकाउंट में करोड़ों रुपए कहां से और कैसे आए इस बारे में कोई
जानकारी नहीं मिल पाई है।
Also Read:
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
Tags
india