विजय यादव- रतन यादव - मोनू सबलोक एवं अन्य लोगों के द्वारा शहर में बहुत चर्चित हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. जिसमें कांग्रेस नेता राजू मिश्रा और हिस्ट्रीशीटर कुक्कू पंजाबी टारगेट में था. हत्याकांड के लगभग सारे आरोपी पकड़े जा चुके हैं. विजय यादव जो अभी तक फरार है हाल ही में रतन यादव को स्मैक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था जो अभी जेल में है. इस पूरे प्रकरण में न्यायालय में ट्रायल चालू है जिस पर नियत दिनांक को आज पेशी पर आए हुए मोनू सबलोक पर अचानक से कुक्कू पंजाबी की बहन ने हमला कर दिया और उसे मारते घसीटते हुए न्यायालय परिसर के बाहर तक ले आई
पुलिस ने बड़ी सक्रियता के साथ स्थिति को काबू में किया और पंजाबी के हत्यारे मोनू सबलोक को जेल पहुंचाया इन संभावनाओं को नकारा जाना बिल्कुल भी उचित नहीं है कि न्यायालय परिसर के बाहर संभवत: घात लगाकर बैठे गए कुछ ऐसे गुर्गे भी हो सकते हैं जो मोनू सबलोक पर हमला कर सकते थे. संभवत यह लक्ष्य होगा कि उसे न्यायालय परिसर के बाहर लाया जाए और उस पर हमला किया जाए.
Also Read:
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
#UnderTrailAttackedInCourt, #NewsVisionIndia,
#HindiNewsJabalpurCourtMPSamachar,
No comments:
Post a comment