बिहार में RTI कार्यकर्ताओं की बड़ रही हत्याए, फ़िर एक हत्या, 6 माह में तीसरी वारदात - News Vision India

खबरे

बिहार में RTI कार्यकर्ताओं की बड़ रही हत्याए, फ़िर एक हत्या, 6 माह में तीसरी वारदात


Increasing Murders Of RTI Activist In Bihar
बिहार के मोतिहारी में एक आरटीआई कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पिछले 6 माह में RTI कार्यकर्ता की हत्या का यह तीसरा मामला है. मृतक नागरिक अधिकार मंच के साथ जुड़े थे. उन्होंने पुलिस, प्रशासन और मनरेगा से जुड़े भ्रष्टाचार के कई मामलों का खुलासा किया था.

मंगलवार की दोपहर RTI कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह मोटरसाइकिल पर सवार होकर मोतिहारी से अपने गांव संग्रामपुर लौट रहे थे. तभी उनको ओवरटेक कर एक बाइक आगे निकली. और फिर उस बाइक पर सवार दो अपराधियों ने राजेंद्र सिंह पर अंधाधुंध फायरिंग की. इस हमले में राजेंद्र सिंह को तीन गोलियां लगी. जिससे उनकी मौत हो गई. जहां हमला किया गया, वह बिल्कुल सुनसान जगह थी.

नागरिक अधिकार मंच के शिवप्रकाश राय ने बताया कि राजेन्द्र सिंह की हत्या आरटीआई कार्यकर्ता होने की वजह से उनकी हत्या की गई. राय के मुताबिक हाल ही में राजेंद्र पर झूठा केस कराने के मामले में कोर्ट ने संज्ञान लिया था. और संग्रामपुर के तत्कालीन थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की गई थी.

इससे पहले राजेंद्र सिंह शिक्षक नियुक्ति घोटाला, मनरेगा और इंदिरा आवास योजना से जुडे मामले भी उजागर कर चुके थे. शिवप्रकाश राय का कहना है कि 12 जून को उनकी राजेंद्र सिंह से मुलाकात हुई थी, तब उन्होंने अपनी हत्या की आशंका जाहिर की थी. इससे पहले भी तीन बार उन पर जानलेवा हमला हो चुका था.

Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#IncreasingMurdersOfRTIActivistInBihar, #NewsVisionIndia, #HindiNewsSamachar, #BiharRTINews,