Z H Foundation बच्चो को निशुल्क पढ़ाई करवा रहा है, एक अनोखी पहल - News Vision India

खबरे

Z H Foundation बच्चो को निशुल्क पढ़ाई करवा रहा है, एक अनोखी पहल

जबलपुर में Z H Foundation ने साबित करके दिखा दिया है कि मानवता का सबसे बेहतर जरिया है कि आने वाली पीढ़ी को शिक्षक किया जाए.

पिछले 3 साल से Z H Foundation बच्चों को निशुल्क पढ़ा रही है, वह भी बगैर किसी भेद भाव के. कोई भी बच्चा किसी भी धर्म या समुदाय का उस Z H Foundation में जाकर निशुल्क पढ़ाई कर सकता है.

Z H Foundation का नाम आज इसलिए सामने आ रहा है क्योंकि जबलपुर ज़िले की टोपर करशी निशा के 97% आए हैं, वह इसी Foundation में पढ़ाई करके आए है. जब इस टोपर से सवाल हुए तो कि उसने तैयारी कहां और कैसे की तो उसने #ZHFoundation के बारे में बताया. जहां पर उसको निशुल्क पढ़ाई कराई गई थी और फाउंडेशन की वजह से ही उसने टॉप किया है.

दूसरी छात्रा ज़िया अंजुम ने 89% आए हैं. उसने यह भी स्वीकार किया कि उसमें क़ाबलियत नहीं थी कि वह इतनें नंबर ला सकती, मगर फाउंडेशन ने उस पर बहुत मेहनत की, जिसकी वजह से उसके इतने अच्छे परसेंटेज आए हैं.

Z H Foundation में इंजीनियर मो. एन एम खान बच्चो को पढ़ाते हैं, उनको 26 साल का अनुभव हैं. उन्होंने बताया कि वर्तमान में 40 बच्चे उनके यहां पढ़ रहे हैं. जिसमें की 25 बच्चों के परसेंटेज 90% के ऊपर है और बाकी बच्चों के भी पर्सेंट बहुत अच्छे हैं, उन्होनें कहा की वह बगैर किसी लालच के और बगैर किसी फीस के बच्चो को पढ़ाते हैं और चाहतें हैं की हर बच्चा शिक्षित हो और देश को आगे बढ़ाएं.

कैमरामैन कृष्णा के साथ डॉ. सिराज़ खान की रिपोर्ट

Also Read:
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#KhanZHFoundationCreatingToppersWithFreeEducation, #NewsVisionIndia, #HindiNewsSamachar, #JabalpurMP,