बीटीसी अभ्यर्थियों को 12460 शिक्षक भर्ती में नियुक्ति पत्र जल्द- मुख्यमंत्री योगी - News Vision India

खबरे

बीटीसी अभ्यर्थियों को 12460 शिक्षक भर्ती में नियुक्ति पत्र जल्द- मुख्यमंत्री योगी

Teachers Appointment Letter Soon CM Yogi Uttar Pradesh
सुल्तानपुर कई लाभार्थियों को जल्द मिलेगा नियुक्ति पत्र
Lucknow To State Head News Vision Uttar Pradesh Bhanu Mishra,
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धरना कर रहे BTC लाभार्थियों को यह आश्वासन दिया है ! की जल्द से जल्द उनको नियुक्ति पत्र दिया जाएगा व अधिकारियों को फटकार लगाई सुल्तानपुर जिले के कई अभ्यार्थियों को मिल सकता है सीधा फायदा 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद सरकारी प्राइमरी स्कूलों में होने वाली 12460 शिक्षक भर्ती के लिए बीटीसी अभ्यर्थियों का धरना शुक्रवार को खत्म हो गया।
मुख्यमंत्री ने इस भर्ती में नियुक्ति पत्र को जल्द जारी करने के निर्देश दिए हैं। वहीं उन्होंने भर्ती में हो रही देरी पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को फटकारा
उन्होंने कहा कि जल्द नियुक्ति दी जाए। शिक्षक स्कूलों में पढ़ाने के लिए हैं, न कि प्रदर्शन करने के लिए। बीटीसी अभ्यर्थियों से मुलाकात के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग की राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल, अपर मुख्य सचिव राज प्रताप सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। 
इससे पहले, बीटीसी अभ्यर्थियों ने शुक्रवार सुबह से ही अनुपमा जायसवाल के निवास का घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। आक्रोशित अभ्यर्थियों से सुश्री जायसवाल ने मुलाकात की और फिर उनके पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को लेकर मुख्यमंत्री से मिलवाने पहुंची। गुरुवार को भी बीटीसी अभ्यर्थियों ने भाजपा मुख्यालय के सामने हजारों की संख्या में सरकार विरोधी नारेबाजी की थी। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया था। इससे युवाओं में काफी नाराजगी थी।
क्या है मामला-
12,460 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया दिसंबर 2016 में शुरू हुई थी।  मार्च, 2017 में इसकी काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी हो गई। वहीं प्रत्येक जिलों का कट ऑफ भी आ गया था। 31 मार्च 2017 को नियुक्ति पत्र मिलना था मगर इस दौरान प्रदेश में सत्ता बदल गई। भाजपा सरकार बनते ही भर्तियों परअघोषित रोक लग गई थी। लाख धरना-प्रदर्शन के बाद भी भर्ती शुरू नहीं हो पाई। बाद में हाईकोर्ट ने भी भर्ती पर रोक लगा दी लेकिन नवम्बर 2017 में यहां से भी चार हफ्ते में भर्ती पूरी करने का फैसला सुनाया गया

Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#TeachersAppointmentLetterSoonCMYogiUttarPradesh, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar,