विद्युत चोरो पर विजली विभाग का छापा,ग्रामीण क्षेत्रो में पकड़े जा रहे सम्मानित लोग - News Vision India

खबरे

विद्युत चोरो पर विजली विभाग का छापा,ग्रामीण क्षेत्रो में पकड़े जा रहे सम्मानित लोग

Electricity Theft Caught Rich People

सुल्तानपुर।प्रदेश के बिद्युत महकमे के बड़े अफसरों व ऊर्जामंत्री की बिद्युत सुधार व चोरी को लेकर चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान के अंतर्गत जिले में मध्यांचल बिद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अफसरों का छापे मारी अभियान बुधवार को भी जारी रहा।जिले भर में दर्जनो स्थानों पर जांच कर भारी अनियमितता पकड़ी और विभागीय कार्यवाही की गई ।अधीक्षण अभियंता अनूप चन्द्रा के अनुसार ग्राम हरिपुर निवासी चन्दर वर्मा 2HP मोटर बिना कनेक्शन के चलाते पाए गए जहाँ विद्युत चोरी के आरोप पर धारा 135 में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।इसी क्रम में शर्मिला ग्राम अलीपुर 2HP मोटर कटिया डाल करके विद्युत चोरी करती पकड़ी गई वहीं सभाजीत सिंह ग्राम सकरसी 2HP मोटर कटिया डाल करके विद्युत चोरी करते पकड़े गए ,राजीव कुमार वर्मा ग्राम रुदौली 2HP मोटर कटिया डाल करके विद्युत चोरी करते धरे गए लल्लू सिंह ग्राम चौकिया 2kw घरेलू कटिया डाल करके विद्युत चोरी करते पकड़े गए कृष्ण देव वर्मा ग्राम चौकिया 3kw वेल्डिंग मशीन कटिया डाल करके चलाते मिले । विभाग के अफसरों ने इन सभी पर मुकदमा दर्ज कराते हुए राजस्व निर्धारण की कार्यवाही की।

रिपोर्ट अमन वर्मा स्टेट कोआडिरनेटर न्यूज विजन उत्तर प्रदेश

Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#ElectricityTheftCaughtRichPeople, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar,  #SultanpurUttarPradesh,