त्रिलोकपुर जूनियर हाईस्कूल में विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न - News Vision India

खबरे

त्रिलोकपुर जूनियर हाईस्कूल में विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न

Trilokpur Junior High School Law Seminar Sultanpur Uttar Pradesh

सुल्तानपुर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में राजहंस जूनियर हाईस्कूल त्रिलोकपुर धम्मौर में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में मौजूद छात्र/छात्राओं व जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए सचिव पूनम सिंह ने कहा कि सुलह समझौता के जरिये मामलों का निस्तारण कराना प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि यदि हम अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे तो हमें अधिकार स्वयं मिलेगा। अधिकार के लिए समाज को शिक्षित व जागरूक रहना होगा। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमेश चन्द्र शर्मा के निर्देश पर बुधवार को त्रिलोकपुर में आयोजित साक्षारता गोष्ठी में मौजूद छात्र/छात्राओं को सरकार के ओर से मिलने वाले डेस व बैग को प्राधिकरण की सचिव पूनम सिंह द्वारा खण्ड शिक्षाधिकारी ने वितरित कराया। शिविर में मौजूद चार किन्नर समाज के लोगों को उनके अधिकार के बारे में बताया कहा कि पुरूष व महिला को जितना शान शौकत व इज्जत से रहने का अधिकार है उसी तरह किन्नर समाज को भी है। यदि किन्नर समाज के लोग जागरूक हो जाय तो उन्हें भी समाज में उसी तरह रहने व जीने का अधिकार है जैसा कि सर्वसमाज को है। गरीब व कमजोर तथा अशिक्षितों को न्याय दिलाने के लिए ही विधिक प्राधिकरण का गठन हुआ है। शिविर को धम्मौर थाने के प्रभारी एसओ अशोक कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि वह जनता की सेवा के लिए ही आये हैं। कानून की जानकारी होना समाज के सभी लोगों को जरूरी है। कहा कि यदि जनता थाने पर आवे तो अपने सही शिकायत दर्ज कराये। किसी के बहकावे में न आकर अपनी बात को अपने साथ घटित घटना को ही लिखे निश्चित ही मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्याय दिलाया जायेगा। नायब तहसीलदार बृजेन्द्र उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सभी जानते हैं कि पहले छोटे मोटे मामलों को परिवार व ग्राम पंचायत स्तर पर निपटाया जाता रहा है लेकिन आज ज्यादातर लोग कचेहरी व प्रशासनिक विभाग के चक्कर लगाकर मामले को सुलझाना चाहते हैं। य पैरालीगल वाइलेन्टियर सोनम चिश्ती ने अपने उद्बोधन में कहा कि कानूनी की जानकारी रखना समाज के सभी लोगों का कर्तव्य है उन्होंने कहा कि आज के समाज का किन्नर 20 साल बाद देखने को नहीं मिलेगा वह भी अब जागरूक हो रहा है और समाज में चहु ओर अपनी भागीदारी दिखायेगा। इस दौरान ग्राम प्रधान हंसराज ने आये हुए आगन्तुकों का आभार जताया।
रिपोर्ट अमन वर्मा स्टेट कोआडिरनेटर न्यूज विजन उत्तर प्रदेश

Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#TrilokpurJuniorHighSchoolLawSeminar, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar,  #SultanpurUttarPradesh,