लंभुआ सुल्तानपुर: घर के सामने
खड़ी पिकअप के स्टेपनी सहित पांचों टायर रात में चोर लीड लगाकर खोलकर उठा ले गए।
सुबह जब गाड़ी मालिक ने पिक अप को देखा तो उसके होश उड़ गए। जहां पर पिकअप के टायर
की चोरी हुई है वहां से चंद कदमों की दूरी पर नरहरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर रात में
पुलिस की ड्यूटी भी रहती है इस चोरी की घटना से पुलिस के इकबाल पर सवाल उठने लगा
है।
लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के
कुबेर शाह पट्टी निवासी रमेश जायसवाल 2 माह पूर्व नई पिकअप खरीद कर लाए थे रोज की तरह घर के सामने खड़ी किए थे
रविवार की रात रात में चोरों ने पिकअप का चारों टायर व उसमें लगी स्टेपनी को ईट
लगाकर खोल ले गये। सुबह गाड़ी मालिक जब अपनी पिक अप को देखा तो पिक अप के सभी टायर
गायब थे पिकअप देखकर गाड़ी मालिक के होश उड़ गए। गाड़ी मालिक ने तत्काल इसकी सूचना
लंभुआ कोतवाली को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल आशुतोष
मिश्र ने बताया कि मामला संज्ञान में है जांच की जा रही है जल्द इसका खुलासा किया
जाएगा।
रिपोर्ट अमन वर्मा स्टेट
कोआडिरनेटर न्यूज विजन उत्तर प्रदेश
Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं
और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
#ThiefsTookAllTyresFromMahindraPickUp, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar, #SultanpurUttarPradesh,
Tags
india