दिनांक 26 7: 2018 को लगभग शाम के 7:00 बजे
7:20 पर एक अज्ञात लड़के की भूमिका अपार्टमेंट की छत से
गिरने से दर्दनाक मौत हो गई गोरखपुर पुलिस द्वारा मौके पर कार्यवाही करने के दौरान
कोई सुराग नहीं मिला जिससे घटना को जाना जा सके आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर
ज्ञात हुआ सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं पुलिस द्वारा CCTV कैमरे
के फुटेज खंगाले गए जिसमें मृतक अकेला बिल्डिंग में 7:11
बजे लिफ्ट में 7:12 बजे चढ़ा और 7:20 बजे बिल्डिंग से नीचे गिरता हुआ दिखाई दिया घटना के बाद कोई भी संदिग्ध छत
पर जाता हुआ नहीं दिखाई दिया.
इसी बीच मृतक की पहचान हर्ष पांडे के रूप में हुई। मृतक के पिता वकील
जो रतन कॉलोनी गोरखपुर में रहते हैं हर्ष पांडे के दोस्तों द्वारा पूछताछ की गई तो
उन्होंने बताया कि हर्ष बहुत भावनात्मक था प्रिया के प्यार में था सन 2013 की
प्रिया ने स्कूल छोड़ दिया और वह इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने चली गई और कई बार
अपने नंबर से बात करता था जो प्रिया के परिजनों को पता चल गया उसके बाद फिर हर्ष
ने प्रिया से बात करने के लिए कैरियर की दूसरी सहेलियों से WhatsApp एवं मैसेंजर का सहारा लेकर अपने प्यार को परवान चढ़ाने की लगातार कोशिश की
प्रिया के घर का बैकग्राउंड कमजोर था जो स्कॉलरशिप के माध्यम से पढ़ाई करती थी
दिनांक 21/7/ 2018 को इंजीनियरिंग कॉलेज में पार्टी थी
जिसमें प्रिया भी उपस्थित थी.
प्रिया ने अपने कॉलेज के लड़के के साथ हाथ में हाथ डाल कर फोटो खींचया
फोटो मे वेस्टर्न ड्रेस पहनी थी यह फोटो किसी के माध्यम से हर्षिल को मिल गई फोटो
को हर्ष ने प्रिया को भेजो और कहा कि तुम एक दूसरे के लिए बने हो अब जिंदगी भर इसी
लड़के का हाथ थामे रहना हर्ष ने प्रिया को बुरा भला कहा और उस से रिश्ता तोड़ दिया
26/7 /2018 को सुबह से शाम तक प्रिया की दोस्ती के माध्यम से प्रिया से हर्ष की चैट
होती रही आखरी में रिश्ता टूट गया इस बात को हर्ष सह नहीं पाया क्योंकि वह प्रिया
को लेकर गंभीर था 26 जुलाई 6:43 बजे
हर्ष पांडे द्वारा प्रिया को मैसेज किया गया अगर हो सके तो मुझे माफ कर देना मुझे
जाना होगा खुद को कभी माफ नहीं करूंगा तुम्हें कभी समझ नहीं सका उसके बाद उसने
मोबाइल घर पर छोड़ और प्यार के टूट जाने पर बदहवास होकर भूमिका आर्पटमेंट की
पांचवी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दिया। हर्ष पांडे अपने घर में इकलौता लड़का था
पुलिस अधीक्षक मृतक के घर जाकर परिवार वालों को संत्वना दी
मो. अतहर की रिपोर्ट
Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं
और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
Tags
Madhya Pradesh