एसपी अनुराग वत्स ने बदले कई अफसरों के क्षेत्र, क्राइम ब्रांच की नई टीम की तैनाती कर इरादे किये साफ - News Vision India

खबरे

एसपी अनुराग वत्स ने बदले कई अफसरों के क्षेत्र, क्राइम ब्रांच की नई टीम की तैनाती कर इरादे किये साफ

सुल्तानपुर जिले की कानून व्यवस्था को सुदृढ करने के उद्देश्य से अपने छोटे से समय मे ही अफसरों की छमता परखते हुए पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने कई अफसरों के क्षेत्र में परिवर्तन किया है । जहां पिछली घटनाओ का खुलासा करने वाली टीम को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है वही ज्यादा क्राइम वाले थानों की जिम्मेदारी भी बेस्ट अफसरों के कंधे पर डाली है । स्थानांतरण के क्रम में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार

मोतिगरपुर थानाध्यक्ष धनंजय पांडे को एसओ दोस्तपुर, कूरेभार से श्रवण कुमार द्विवेदी को एसओ कोतवाली देहात का प्रभार सौंपा गया है वही स्वाट टीम प्रभारी के. वी सिंह को एसओ गोसाईगंज का प्रभारी बनाया गया है ।अखंडनगर थाने पर तैनात अरविंद पांडे को प्रभारी कादीपुर, धम्मौर एसओ रहे अजय प्रताप यादव को एसओ अखंडनगर, गोसाईगंज से शिवबालक को एसओ मोतिगरपुर कूरेभार के  सेकेंड अफसर रहे जसवीर सिंह को एसओ करौंदीकला क्राइम ब्रांच से आकाश सिंह पवार को थानाध्यक्ष कुड़वार प्रभारी , बेलहरी चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह को एसओ धम्मौर सेकंड अफसर धम्मौर रहे अशोक कुमार को एसओ बल्दीराय चौकी प्रभारी वल्लीपुर शिवाकांत त्रिपाठी को कूरेभार थाना अध्यक्ष बनाया गया है ।

कुड़वार थाना अध्यक्ष नंद कुमार तिवारी को शानदार परफार्मेंस के लिए कोतवाली नगर के एसएचओ का प्रभार दिया गया है ।

एसपी अनुराग वत्स ने जिले में क्राइम खत्म करने के लिए इन अफसरों को क्राइम ब्रांच ,स्वाट टीम में जगह दी है. वीरेंद्र जायसवाल हत्याकांड के खुलासे में बड़ी भूमिका निभाने वाले रतन कुमार शर्मा को क्राइम ब्रांच का प्रभारी बनाया है* इनके साथ एसओ दोस्तपुर रहे अमरनाथ विश्वकर्मा , प्रभात कुमार वर्मा ,मधुकांत मिश्रा अमित सिंह ,विजय सिंह, कमल सिंह आदि अफसर क्राइम ब्रांच टीम में शामिल हुए हैं ।

जिले में क्राइम को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बड़े पैमाने पर थाना प्रभारियों की कार्य क्षेत्र में किया बदलाव।

(१):- कुड़वार से कोतवाली नगर में नन्द कुमार तिवारी

(२):- मोतिगरपुर से दोस्तपुर प्रभारी धनन्जय पांडेय

(३):- कूरेभार से कोतवाली देहात श्रवण कुमार

(४):- स्वाट टीम प्रभारी के बी सिंह को गोसाईगंज प्रभारी बनाया गया

(५):- अखण्डनगर से कादीपुर प्रभारी अरविंद पांडेय

(६):- धंमौर से अखण्डनगर अजय यादव

(७):- गोसाईगंज से शिव बालक मोतिगरपुर

(८):- कूरेभार के सब इंस्पेक्टर जसवीर को करौंदीकला प्रभारी

(९):- क्राइम ब्रांच से आकाश सिंह को कुड़वार प्रभारी बनाया गया

(१०):- बेलहरी से धंमौर प्रभारी प्रवीण सिंह को बनाया गया

(११):- सब इंस्पेक्टर धंमौर अशोक कुमार को बल्दीराय प्रभारी बनाया गया

(१२):- वल्लीपुर चौकी प्रभारी शिवकांत त्रिपाठी को कूरेभार प्रभारी बनाया गया

जिले के कप्तान ने पूरे क्राइम ब्रांच की टीम को किया भंग उतारे नए चेहरे...

(१):- रतन शर्मा को क्राइम ब्रांच का प्रभारी बनाया गया

(२):- अमर नाथ विश्वकर्मा (दोस्तपुर)

(३):- प्रभात वर्मा (अखण्डनगर)

(४):- मधुकांत मिश्र (कोतवाली देहात)

(५):- अमित सिंह (करौंदीकला)

(६):- विजय सिंह (कादीपुर)

(७):- कमल सिंह (बल्दीराय)

स्टेट हेड न्यूज विजन भानू मिश्रा व अमन वर्मा स्टेट कोआडिरनेटर न्यूज विजन उत्तर प्रदेश की रिपोर्ट

Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#SPSultanpurNewTeamToControlCrime, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar,