कूट रचित दस्तावेज तैयार कर किसी और की कृषि भूमि को बैंक मे रख कर लाखों का लोन लेने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार - News Vision India

खबरे

कूट रचित दस्तावेज तैयार कर किसी और की कृषि भूमि को बैंक मे रख कर लाखों का लोन लेने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर: थाना कैन्ट में शुभम पिता राजकुमार पटेल निवासी भिड़री थाना पनागर ने शिकायत किया था कि उसकी 5.740 हैक्टर कृषि भूमि ग्राम जुनमानी मे हैं। किसी व्यक्ति ने कूट रचित दस्तावेज के आधार पर यूनियन बैंक की शाखा छावनी सदर मे रखकर उसके नाम से फर्जी तरीके से 7 लाख रुपये ( सात लाख) का लोन ले लिया है ।पनागर तहसील से खसरे की सत्यप्रति निकलवाने पर धोखाधड़ी होने की जानकारी लगी है। रिपोर्ट पर थाना कैन्ट मे दिनांक 27/07/2018 को अप0क्. 166/18 धारा 420, 465, 467, 468, 471, भादवि का अपराध अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध कायम कर विवेचना मे लिया गया।प्रकरण की  गम्भीरता को दखते हुये पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के मार्गदर्शन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (साउथ) अरविन्द दुबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक केन्ट अर्जुन उईके के निर्देशन में थाना प्रभारी प्रवीण धुर्वे के नेतृत्व मे विवेचना कर साक्ष्य संकलित किये गये।

विवेचना में पाया गया कि आरोपी देवेंद्र पिता संतोष सोंधिया उम्र 27 वर्ष निवासी बड़ी संतोषी माता मंदिर के पास लालमाटी कांचघर घमापुर ने अपने फूफा ससुर राज कुमार पिता खेत सिंह यादव उम्र 62 वर्ष निवासी सुभाष नगर महाराजपुर अधारताल के साथ मिलकर शुभम पिता राजकुमार पटेल निवासी व्यास मोहल्ला पनागर के नाम से कृषि भूमि के कूट रचित दस्तावेज झूठे शपथ पत्र तथा स्वयं की फोटो लगाकर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा छावनी सागर जबलपुर में दिनांक 08-06-2017 को शुभम पटेल की कृषि भूमि रखकर 7 लाख रूपय का लोन प्राप्त किया था

जिसमें तत्कालीन बैंक मैनेजर एवं 2 गैरेन्टर इस फर्जी लोन में शामिल है विवेचना के दौरान मुख्य आरोपी देवेंद्र सोंधिया एवं उसके सहयोगी फूफा ससुर राजकुमार यादव को दिनांक 7/8/2018 को गिरफ्तार किया गया है शेष की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं पकड़े गए उपरोक्त और आरोपियों के द्वारा थाना अधारताल स्थित ICICI बैंक की शाखा से वर्ष 2016 में गौरी शंकर तिवारी नाम से 4 लाख रूपय का लोन लिया गया है जबकि गौरी शंकर तिवारी निवासी रिछाई की 2013 में मृत्यु हो चुकी है जिसकी जांच की जा रही है

मो.अतहर की रिपोर्ट

Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की

Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#FraudBankLoanBustedByPoliceBankManagerInvolvedInGrantingLoan, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar, #UnionBankOfIndia,