ब्रेकिंग न्यूज :- जबलपुर के नौदराब्रिज नाले मे तीन लड़के बहते पानी मे मिले, जिसमें से 1 बचा 2 की मौत - News Vision India

खबरे

ब्रेकिंग न्यूज :- जबलपुर के नौदराब्रिज नाले मे तीन लड़के बहते पानी मे मिले, जिसमें से 1 बचा 2 की मौत

ब्रेकिंग न्यूज :- जबलपुर के नौदराब्रिज नाले मे तीन लड़के बहते पानी मे मिले, जिसमें  
              से 1 बचा 2 की मौत

नगर निगम की लापरवाही का खामियाजा भुगता दो मासूमों ने,  और एक अपनी जिंदगी से लड़ रहा है,  नगर निगम ने जबलपुर में गंदे पानी की निकासी के लिए बड़े-बड़े नाले कंक्रीट से ढकने का काम कुछ इस लापरवाही के साथ किया. जिसमें नगर निगम के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में और स्वच्छ भारत अभियान की लिस्ट में सबसे ऊपर अपना नाम जोड़ने की लालच में अब मासूम लोगों की बलि चढ़ना शुरू हो गई है.

आज नौदराब्रिज बंधू मार्केट के नीचे से गुजर रहे नाले में तीन मासूम बहते हुए मिले जिसमें 2 लोगों की मौत हो चुकी थी,  और तीसरा अपनी मौत की लड़ाई अकेला लड़ रहा है, नगर निगम प्रशासन ने शहर में गंदे नाले की निकासी के लिए नाले तो बना दिए परंतु सफाई के उद्देश्य से जहां जहां पर यह नाले खुले हैं, हां पर लोहे की जाली का सुरक्षा कवच नहीं लगाया गया,  

आज रिहायशी एरिया से गुजर रहे यह नाले बच्चों के काल बने हुए हैं, और इस पूरे योजना तंत्र में नियुक्त अधिकारी सुरक्षित अपने पद पर बन कर आगे की कार्यवाही भी मनमुताबिक करने पर उतारू हैं, 

इन बच्चों को वापस बुलाया नहीं जा सकता, इनकी मौत की कीमत चुकाने की क्षमता नगर निगम प्रशासन के खजाने में फिलहाल तो नहीं है,  और न जाने यह खुले नाले और कितने मासूमों की बलि आने वाले समय पर लेंगे,  शायद इन दो मासूमों की मौत नगर निगम प्रशासन को जगाने के लिए काफी हो, इसका विरोध क्षेत्रीय निवासियों ने जमकर कड़े शब्दों में किया है, प्रबुद्ध समाज ने इस लापरवाह अफसरशाही की कड़ी निंदा की है, और अफसोस जताया है, ऐसे लापरवाह प्रशासन को अपने जबलपुर शहर में काबिज रहते देखकर,

Reports :- Mohd Athar, NEWS VISION JABALPUR













#2DeadBodyRecoveredInJabalpurNaudraBridgeCanal, #NagarNigamJabalpur,