सुलतानपुर । विश्व साक्षरता
दिवस पर शनिवार को बिलिवर्स इस्टर्न चर्च के चाइल्ड केयर प्रोजेक्ट प्रोग्राम के
तहत ब्रिज आफ होप पकड़ी ने साक्षरता रैली निकाल कर लोगों को साक्षर बनने का संदेश
दिया । इस मौके पर ब्रिज आफ होप पकड़ी के सेण्टर पर एक गोष्ठी का आयोजन कर साक्षरता
के महत्व के बारे में चर्चा की गयी । फादर हुबलाल ने संगोष्ठी में कहा कि विकसित
राष्ट्र की कल्पना तभी साकार होगी जब पूरा राष्ट्र शिक्षित साक्षर होगा । साक्षरता
की दर बढ़ाने के लिए संस्था द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं । प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर
वीरेन्दर ने कहा मनुष्य का शिक्षित होना इस युग में बहुत आवश्यक है। आज इण्टरनेट
के युग में बगैर शिक्षित हुए व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता है। उन्होंने लोगों का आह्वाहन
किया कि अपने परिवार व बच्चों को शिक्षित साक्षर बनाने का संकल्प लें।
विश्व
साक्षरता दिवस पर संस्था के बच्चे स्टाफ के साथ हाथों में बैनर लिए गांव की गलियों
में घूम घूम कर साक्षरता सम्बन्धी नारे लगाते हुए लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक
करते रहे । यहां हैरान करने वाले बात यह रही है कि साक्षरता की दिशा में कार्य कर
रहे ब्रिज आफ होप के इस कार्यक्रम में
ज्यादातर वही लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते दिखे जो कभी काफी पिछड़े और शिक्षा से कोसों
दूर थे । लेकिन चाइल्ड केयर प्रोजेक्त के तहत ब्रिज आफ होप के प्रयास से सोशल वर्कर
विजय कुमार की मेहनत से घर घर शिक्षा की ज्योति जल रही है और यही लोग अब अन्य
लोगों को भी साक्षर बनाने के लिए जागरूक कर रहे हैं। अत्यन्त ही पिछड़े व ग्रामीण
क्षेत्र में निकाली जागरूकता रैली की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की गयी । किसान
नेता सूर्यनाथ सिंह ने बताया कि ब्रिज आफ होप पकड़ी के जरिए यहां के लोगों में
शिक्षित एवं साक्षर बनने की ललक बढ़ी है और लोग अपने बच्चे बच्चियांं को पढ़ाने
लिखाने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
रिपोर्ट अमन वर्मा स्टेट
कोआडिरनेटर न्यूज विजन उत्तर प्रदेश
Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं
और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील
हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े
माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने
सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी
मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की
Please
Subscribe Us At:
WhatsApp: +91
9589333311
Tags
india