पूर्व मुख्य मंत्री शुश्री मायावती का पुलिस कर्मियो पर बडा बयान

Mayawati Big Statement On Police Lucknow Uttar Pradesh

लखनऊ शाहजहांपुर से स्टेट हेड न्यूज विजन भानू मिश्रा उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्य मंत्री शुश्री मायावती का पुलिस कर्मियो पर बडा बयान पर विशेष प्रस्तुति

पूर्व मुख्य मंत्री शुश्री मायावती का पुलिस कर्मियो पर बडा बयान

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती जी ने पूरे  उत्तर प्रदेश के पुलिस कर्मियों को सोचने पे मजबूर कर दिया है.

आज उन्होंने अपनी चुनावी जनसभा शाहजहापुर से ये ऐलान कर समस्त पुलिस जन के चेहरों में मुस्कान लाने की कोशिस की है.

1. पुलिस विभाग में लगी बॉर्डर स्कीम को खत्म किया जायेगा..

2. ई एल ना लेने की दशा में नकद भुकतान किया जायेगा

3. ई एल लेंने की दशा में कोई वेतन नही काटा जायगा.

4. जिले से बाहर ड्यूटी जाने के दौरान नकद की सुविधा..

5. पूर्व में मेरी सरकार द्वारा हुई गलतियो को सुधारते हुये पुलिस की वेतन विसंगति दूर की जायेगी, पुलिसकर्मियों को 16 वर्ष पर 2800 रूपये पेबैंड के स्थान पर 4200 रूपये पेबैंड दिया जायेगा ।

6. पुलिस कर्मियों से अवैध वसूली व उत्पीड़न करने वाले पुलिस अधिकारियो द्वारा किया जा रहा भ्रष्टाचार समाप्त करके सम्पति की जाँच कर कार्यवाही की जायेगी ।

7. दलितों को आरक्षण के आधार पर प्रमोशन दिया जायेगा ।

9. पुलिसकर्मियों को 8000/ रूपये राशनमनी दिया जायेगा ।

10. दलितों पर हुये 05 साल के अत्याचार का हिसाब पुलिस के स्पेशल काउन्टर लगवाकर हरिजन एक्ट के मुकद्दमे लिखवाकर कार्यवाही की जायेगी ।

अब ये देखना है कि पुलिस विभाग अपनी प्रतिक्रिया आने वाले विधानसभा चुनावों में किस प्रकार देता. ये देखने वाली बात होगी.

Also Read:
इस खुलासे से मचा हड़कंप, नेताओं और अधिकारियों के घर भेजी जाती थीं सुधारगृह की लड़कियां https://goo.gl/KWQiA4
तुरंत जाने, आपके आधार कार्ड का कहां-कहां हुआ इस्तेमाल https://goo.gl/ob6ARJ

मेरा बलात्कार या हत्या हो सकती है: दीपिका सिंह राजावत, असीफा की वकील

हनिप्रीत की सेंट्रल जेल में रईसी, हर रोज बदलती है डिजायनर कपड़े

माँ ही मजूबर करती थी पोर्न देखने, अजीबोगरीब आपबीती सुनाई नाबालिग लड़की ने

सिंधियों को बताया पाकिस्तानी, छग सरकार मौन, कभी मोदी ने भी थी तारीफ सिंधियो की


Please Subscribe Us At:
WhatsApp: +91 9589333311
                                                                                                                                                  
#MayawatiBigStatementOnPoliceLucknowUttarPradesh, #NewsVisionIndia, #IndiaNewsHindiSamachar, 
Previous Post Next Post